Question :

किस कानून के द्वारा कर्मचारियों ने व्यापार संघ की प्रमाणिकता अनिवार्य करवाई थी ?


A) औद्योगिक वादविवाद कानून 1917
B) डिफेंस ऑफ इंडिया रूल्स 1939
C) नेशनल सर्विस आर्डिनेंस ऑफ 1940
D) ट्रेड यूनियन (अमेंडमेंट) एक्ट ऑफ 1947

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


अखिल भारतीय किसान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?


A) 1 अप्रैल
B) 1 सितंबर
C) 1 नवंबर
D) 1 दिसंबर

View Answer

Related Questions - 2


किसने किससे मद्रास की जगह प्राप्त की ?


A) कैप्टन हॉकिन्स ने कर्नाटक के नवाब से।
B) सर थॉमस रो ने हैदराबाद के निजाम से।
C) सर चार्ल्स आइरी ने वालिकोंडापुरम् के राजा से।
D) फ्रांसिस डे ने चंद्रगिरी के राजा से।

View Answer

Related Questions - 3


अर्थशास्त्र के बारे मे कौन-सा वाक्य सच है ?

 

i)  वह एक मौर्य राजनैतिक, अर्थव्यवस्था और शासन पर एक निबंध पुस्तक है।

ii) इसकी तिथि और लेखन बिना किसी विवाद एक पूर्णतः प्रतिष्ठित सत्य है।

iii) दुर्भाग्य से इसकी प्रमाणिकता का साक्षी कोई अन्य माध्यम नहीं है।

 

उत्तर चुनिए :


A) i, ii और iii
B) ii और iii
C) i और ii
D) सभी

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय गणित का उद्गम पाया जा सकता है :


A) उपनिषद
B) आरण्यक
C) शुल्वसूत्र
D) कोई नही

View Answer

Related Questions - 5


इन प्रसद्धि प्राचीन भारतीय खगोलशास्त्रियों, गणितज्ञों को कालक्रम के अनुसार लगाइएः

       

i)  वराहमिहिर

ii)  भाष्कर

iii) आर्यभट्ट

iv) ब्रह्मगुप्त

 

कूट -


A) i,iii, iv और ii
B) iii, i, iv और ii
C) ii, iv, i और iii
D) iv, ii,iii और i

View Answer