Question :

इनमें से कौन-सा शैव संप्रदाय सामाजिक और धार्मिक सुधारों के लिए महत्वपूर्ण था ?  


A) पाशुपत
B) मत्तमयूर
C) वीरशैव
D) सुधाशैव

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


औरंगजेब ने दक्षिण में, जिन दो राज्यों को विजय किया था, वह थे :


A) अहमदनगर एवं बीजापुर
B) बीदर एवं बीजापुर
C) बीजापुर एवं गोलकुण्डा
D) गोलकुण्डा एवं अहमदनगर

View Answer

Related Questions - 2


बलवन का वास्तविक नाम क्या था ?


A) खिज्र खान
B) याकुत खान
C) ऊधम खान
D) बहाउद्दीन

View Answer

Related Questions - 3


किस वैदिक संहिता में भारतीय संगीत है ?


A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद

View Answer

Related Questions - 4


ब्लैक होल एपिसोड कहाँ हुआ था ?


A) मुर्शीदाबाद
B) ढ़ाका
C) मुंगेर
D) कलकत्ता

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन सा कथन अकाली आंदोलन के बारे में सत्य हैः

  

(i)  इसका मुख्य उद्देश्य सिख गुरूद्धारे के प्रबंधन के शुद्ध करना।

(ii)  इसने 1920 में अंग्रेजों द्धारा एक नए सिख गुरूद्धारे कानून की शासन व्यवस्था का नेतृत्व किया। 

(iii)   अकालियों ने नए कानून की सहायता से या सीधे तौर पर गुरूद्धारों के भ्रष्ट महंत या पुजारियों को हटाया।

(iv)  उन्होंने गुरूद्धारे का शिरोमणि गुरूद्धारे प्रबंधक कमेटी द्धारा प्रबंधन प्रारम्भ किया।

 

कूट में से उत्तर चुनिएः


A) i और ii
B) ii और iii
C) i और iii
D) iii और iv

View Answer