इनमें से कौन-सा शैव संप्रदाय सामाजिक और धार्मिक सुधारों के लिए महत्वपूर्ण था ?
A) पाशुपत
B) मत्तमयूर
C) वीरशैव
D) सुधाशैव
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
इनमे से कौन माध्मिका स्कूल ऑफ दर्शनशास्त्र का संस्थापक था ?
A) आसंग
B) वसुबंधु
C) नागार्जुन
D) नागसेन
Related Questions - 2
सैयद भाइयों के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सत्य है ?
(i) उन्होंने फरूखसियर के उत्तराधिकार मे सम्राट बनने मे एक निश्चित भूमिका निभाई।
(ii) वे भारतीय इतिहास में ‘राजा बनने वाले’ जाने गए।
(iii) अब्दुल्ला खान, दो भाइयों के बड़े भाई, फरूखसियर द्वारा ‘मीर बक्शी’ बनाए गए।
(iv) इन्होंने 1719 में फरूखसियर की हत्या की
(v) 1720 में वे अपने विरोधियों द्वारा मारे गए।
दिए गए कूट में से उत्तर चुनिएः
A) i, ii ,iv और v
B) ii, iii और iv
C) i, ii, iii और v
D) ii, iv और v
Related Questions - 3
नागपटनम में बौद्ध विहार बनाने के लिए किस चोल राजा ने श्री विजया के शैलेन्द्र राजा को अनुमति दी ?
A) राजेन्द्र I
B) राजराजा I
C) राजेन्द्र II
D) राजराजा II
Related Questions - 4
वह कौन-सा मंत्री था जिसने उत्तराधिकारी की लड़ाई मे अशोक की उसके भाइयों के विरूद सहायता की ?
A) विष्णुगुप्त
B) राधागुप्त
C) पुष्यगुप्त
D) उपगुप्त
Related Questions - 5
इनमें से कौन-सा मौर्य अधिकारी आधुनिक जिलाधीश के समान आंका जा सकता है ?
A) समाहर्त्ता
B) स्थानिक
C) राजुक
D) गोपा