इनमें से कौन-सा शैव संप्रदाय सामाजिक और धार्मिक सुधारों के लिए महत्वपूर्ण था ?
A) पाशुपत
B) मत्तमयूर
C) वीरशैव
D) सुधाशैव
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
किस मुगल महान ने सती प्रथा को बंद कराया। जब तक कि विधवा स्वयं अपनी स्वतंत्र इच्छा से दृढ़तापूर्वक न चाहती हो ?
A) अकबर
B) बाबर
C) हुमायूँ
D) जहाँगीर
Related Questions - 2
इनमें से कौन-से बहमनी सुल्तान ने अपनी राजधानी गुलबर्ग से बीदर स्थानांतरित की ?
A) मुहम्मद शाह I
B) मुहम्मद शाह ॥
C) ताजुद्दीन फिरोजशाह
D) अहमदशाह वली
Related Questions - 3
इनमें से कौन-से सत्य कथन समुद्रगुप्त के युद्धकाल से संबंधित हैं जो इलाहाबाद स्तंभ शिलालेख पर थे ?
i) शिलालेख द्वारा दी गई सूची दखिणापथ के 12 राज्यों को सम्मिलित करती है जिनके राजा हार गए थे पर फिर से स्थापित कर दिए गए ।
ii) इसमें आर्यावत्त के 9 राजाओ के नाम हैं जिन्हें जड़ से उखाड़ फेका था और जिनके राज्य संलग्न कर दिए गए थे।
iii) यह सूची पाँच सीमावर्ती राज्य, नौ गणतंत्र और कुछ जंगलीराज्य जिनके राजाओं को गुप्ता आधिपत्य को मानना पड़ा; या तो मिलिट्री द्वारा जिन्हें बल पूर्वक अपने अधीन कर लिया गया।
iv) अंत में इस सूची में शक, कुषाण और द्वीप राज्यों के वे राजा आते हैं जिनके प्रदेश समुद्रगुप्त द्नारा अपने अधीन कर लिए गए
A) i,ii,iii
B) ii और iii
C) iii और iv
D) इनमें से सभी
Related Questions - 4
प्रसिद्ध उत्तरमेरूर शिलालेख किसके शासनकाल से सम्बंधित थे।
A) परंतक ।
B) परांतक ॥
C) राजराजा ।
D) राजेन्द्र ।
Related Questions - 5
किसके शासन में उत्तर-पश्चिम से भारत में आकर सेंट थॉमस ने ईसाई धर्म को बढ़ाया ?
A) मेनांदर
B) मोंगा
C) गोंडोफर्निस
D) वासुदेव