Question :

कांग्रेस के किस अधिवेशन में जार्ज यूल प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष बने?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) मद्रास
D) पूना

Answer : A

Description :


कांग्रेस के 1888 के इलाहाबाद के अधिवेशन की अध्यक्षता जार्ज यूले ने की थी। यह प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष थे।


Related Questions - 1


अजीजन बेगम का संबंध किस जनपद से है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है?


A) घास स्थल
B) कृषि उत्पादन
C) वायुमंडलीय संतुलन
D) आनुवंशिक भिन्नता

View Answer

Related Questions - 3


अतरौली घराने का मूल स्थान कहाँ है?


A) आजमगढ़
B) अलीगढ़
C) प्रयाग
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 5


अवध को जब ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया तब अवध में कितने जिले थे?


A) 10
B) 12
C) 14
D) 16

View Answer