Question :

स्वामी हरिदासजी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) आगरा
B) मथुरा
C) अलीगढ़
D) वृंदावन

Answer : C

Description :


स्वामी हरिदास जी का जन्म अलीगढ़ के हरिदासपुर ग्राम में हुआ था, लेकिन इन्होंने अपना जीवन वृंदावन में व्यतीत किया। स्वामी हरिदास के ग्रंथ नाद विनाद में इनके आठ शिष्यों-बैजू, गोपाल, मदन राय, रामदास, दिवाकर पंडित, सोमनाथ पंडित, सौरसेन व तानसेन आदि का उल्लेख है।


Related Questions - 1


अनौपचारिक शिक्षा योजना कब से चलायी जा रही है?


A) 1972
B) 1974
C) 1975
D) 1978

View Answer

Related Questions - 2


गुरु द्रोणाचार्य की जन्म स्थली है?


A) चित्रकूट
B) काम्पिल्य
C) अहिच्छत्र
D) हस्तिनापुर

View Answer

Related Questions - 3


कितने रेल जोन की लाईनें उत्तर प्रदेश से गुजरती हैं?


A) 9
B) 5
C) 10
D) 8

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा स्थल थेरपंथ का प्रमुख केन्द्र था?


A) कौशाम्बी
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) मिर्जापुर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer