Question :
A) सारा राज्य उसके लिए थाती था।
B) ऐसा एकाध बात और देखने में आती है।
C) इन दोनों में केवल यही अंतर है।
D) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ।
Answer : C
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) सारा राज्य उसके लिए थाती था।
B) ऐसा एकाध बात और देखने में आती है।
C) इन दोनों में केवल यही अंतर है।
D) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ।
Answer : C
Description :
‘इन दोनों में केवल यही अंतर है।’ इस वाक्य में ‘केवल’ शब्द का प्रयोग अनावश्यक है। इसका शुद्ध वाक्य – इन दोनों में यही अन्तर है। इस वाक्य में वचन सम्बंधी अशुद्धि है।
Related Questions - 1
‘एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) एक गाय और दो घोड़े और एक बकरियां मैदान में चर रहे हैं।
B) एक गाय, दो घोड़ा और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।
C) एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही है।
D) एक गायें, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य चुनिये।
A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) एक गीत की पुस्तक ला दीजिए।
B) गीतों की पुस्तक एक ला दीजिए।
C) गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए।
D) एक गीतों की पुस्तक ला दीजिए।
Related Questions - 4
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिये।
A) वह स्वयं आएगा।
B) वाक्य में वाक्य के भेदों पर प्रकाश डालिए।
C) दूध में कौन पड़ गया
D) वह सुन्दर शोभा धारण कर रहा था
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।
A) मैं शानिवार को गाँव जाउँगा।
B) इस यन्त्र का आविष्कार अमेरीका में हुआ था।
C) गोलियों की बौछार हो रही है।
D) पुस्तक छापने की व्यवस्था का प्रबंध करें।