Question :
A) सोचते रहते थे।
B) कुछ दरबारी
C) बीरबल को मुसिबत
D) में फँसाने के तरीके
Answer : C
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
कुछ दरबारी बीरबल को मुसिबत में फँसाने के तरीके सोचते रहते थे।
A) सोचते रहते थे।
B) कुछ दरबारी
C) बीरबल को मुसिबत
D) में फँसाने के तरीके
Answer : C
Description :
दिये गये वाक्यांश में ‘बीरबल को मुसिबत’ वाले भाग में वर्तनी सम्बंधी त्रुटि है। जिसका शुद्ध रुप – बीरबल को मुसीबत होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - कुछ दरबारी बीरबल को मुसीबत में फँसाने के तरीके सोचते रहते थे।
Related Questions - 1
सुसंगत शब्द प्रयोग में कौन-सा वाक्य सर्वाधिक उपयुक्त है?
A) दुष्ट को सजा मिलनी चाहिए।
B) अपराधी को सजा मिलनी चाहिए।
C) अशिष्ट को सजा मिलनी चाहिए।
D) शत्रु को सजा मिलनी चाहिए।
Related Questions - 2
निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य को चयनित कीजिए।
A) वह उद्ण्डनीय है।
B) वह दण्ड भोगने के योग्य है।
C) वह दण्ड योग्य है।
D) वह दण्ड देने के योग्य है।
Related Questions - 3
निम्नांकित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को छाँटिए।
A) इतने में कोई लपककर धक्का देकर चला गया।
B) इतने में कोई लपका आकर धक्का देकर चला गया।
C) इतने में कोई लपककर आया और धक्का देकर चला गया।
D) इतने में कोई लपका आया और धक्का देकर चला गया।
Related Questions - 4
‘बच्चे को प्लेट में रखकर खाना खिलाओ’ का शुद्ध रुप होगा-
A) प्लेट में बच्चे को रखकर खाना खिलाओ
B) बच्चे को प्लेट में खिलाओ रखकर खाना
C) बच्चे को खाना प्लेट में रखकर खिलाओ
D) खाना बच्चे को प्लेट में रखकर खिलाओ
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।
A) मैं अपना कार्य स्वयं कर देता हूं।
B) परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी नहीं होना चाहिए।
C) शयद वह अवश्य आएगा।
D) भारत में अनेक जाति के लोग रहते हैं।