Question :
A) सोचते रहते थे।
B) कुछ दरबारी
C) बीरबल को मुसिबत
D) में फँसाने के तरीके
Answer : C
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
कुछ दरबारी बीरबल को मुसिबत में फँसाने के तरीके सोचते रहते थे।
A) सोचते रहते थे।
B) कुछ दरबारी
C) बीरबल को मुसिबत
D) में फँसाने के तरीके
Answer : C
Description :
दिये गये वाक्यांश में ‘बीरबल को मुसिबत’ वाले भाग में वर्तनी सम्बंधी त्रुटि है। जिसका शुद्ध रुप – बीरबल को मुसीबत होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - कुछ दरबारी बीरबल को मुसीबत में फँसाने के तरीके सोचते रहते थे।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) यह आपकी अनाधिकार चेष्टा है।
B) यह आपकी अनाधिकार चेष्टा है।
C) यह आपकी चेष्टा अनाधिकार है।
D) यह चेष्टा आपका अनाधिकार है।
Related Questions - 2
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिये।
A) उसने धीमी स्वर में बताया।
B) युद्ध के कारण लोग बर्बाद हो गए।
C) उसने कुछ देर से उत्तर दी।
D) राम और सीता वन को गई।
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य चुनिए।
A) वेदों के छः अंग माने जाते हैं।
B) वेदों में छः माने जाते हैं।
C) वेदों से छः अंग माने जाते हैं.
D) वेदों पर छः अंग माने जाते हैं।
Related Questions - 4
इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-
‘मुझे आदेश दी।’
A) मेरे को आदेश दी।
B) मुझे आदेश दिया।
C) मुझे आदेश दे दी।
D) मुझे आदेश दे दी थी।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) वे मेरे पूज्य हैं।
B) वे मेरा पूजनीय हैं।
C) वे मेरे पूज्यनीय है।
D) वे मेरा पूज्य है।