Question :

निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

कुछ दरबारी बीरबल को मुसिबत में फँसाने के तरीके सोचते रहते थे।


A) सोचते रहते थे।
B) कुछ दरबारी
C) बीरबल को मुसिबत
D) में फँसाने के तरीके

Answer : C

Description :


दिये गये वाक्यांश में ‘बीरबल को मुसिबत’ वाले भाग में वर्तनी सम्बंधी त्रुटि है। जिसका शुद्ध रुप – बीरबल को मुसीबत होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - कुछ दरबारी बीरबल को मुसीबत में फँसाने के तरीके सोचते रहते थे।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) सरदार पटेल से अच्छी।
B) इस देश में फिर नहीं हुआ।
C) राजनितिज्ञ एवं प्रशासक।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है? 


A) रमेश की आँख से आँसू बहुव्रीहि रहे थे।
B) गुरुजी, आप मेरी कुटिया में पधरे, मैं कृत्कुत्य हुआ।
C) सारा राज्य उसके लिए एक थाती थी।
D) पेड़ पर एक चिड़िया बैठी है, जिसके संतरंगे पंख हैं।

View Answer

Related Questions - 3


एक वाक्य शुद्ध है-


A) पर्वतीय प्रदेश में प्रातःकाल का दृश्य बहुत चित्ताकर्षक होता है।
B) प्रत्येक धर्म के लिए अच्छा सद्भाव रखना हमारा कर्त्तव्य है।
C) मेरे वेतन का अधिकांश भाग बच्चों की पढ़ाई मे ही खर्च हो जाता है।
D) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।

View Answer

Related Questions - 4


इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-

 

‘वह देर में सोकर उठता है।’


A) वह देर से सोकर उठता है।
B) वह देर से सोकार उठते हैं।
C) वो देर से सोकर उठता है।
D) वो देर तक सोकर उठता है।

View Answer

Related Questions - 5


नीचे लिखे वाक्यों में से कौन-सा वाक्य सर्वाधिक सही है?


A) यद्यपि तुम अजनबी हो, परंतु मैं तुम्हें अपना मानता हूँ।
B) यद्यपि तुम अजनबी हो, मैं तुम्हें ही अपना मानता हूँ।
C) यद्यपि तुम अजनबी हो, किन्तु मैं तुमकाही अपना मानता हूँ।
D) यद्यपि तुम अजनबी हो, तथापि मैं तुम्हे अपना मानता हूँ।

View Answer