Question :
A) तुमने अपनी
B) स्वेच्छा से
C) यह काम किया है
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : A
निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।
‘तुमने अपनी स्वेच्छा से’ यह काम किया है।
A) तुमने अपनी
B) स्वेच्छा से
C) यह काम किया है
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : A
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘तुमने अपनी’ वाले भाग में अशुद्धि है। इसका शुद्ध रुप उसने अपने होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - ‘उसने अपने स्वेच्छा से’ यह काम किया है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-
A) स्नेहा ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
B) परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए।
C) मुझे बड़ी भूख लगी है।
D) केरल अहिन्दी भाषी प्रान्त है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-
A) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वस्व शांति है।
B) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वत्र शांति है।
C) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वविदित शांति है।
D) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वहारा शांति है।
Related Questions - 3
निम्न विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।
A) हमें परस्पर प्रेम से रहना चाहिए।
B) हमें परस्पर से प्रेम में रहना चाहिए।
C) हमें परस्पर में प्रेम से रहना चाहिए।
D) हमें परस्पर में प्रेम रखना चाहिए।
Related Questions - 4
नीचे दिए गए 4 वाक्यों में से गलत वाक्य की पहचान कीजिए।
A) कुत्ता चिल्ला रहा है।
B) नदियाँ गा रही हैं।
C) कोयल कूक रही है।
D) घोड़ा हिनहिना रहा है।
Related Questions - 5
निम्न में से अशुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) वह अपना चश्मा भूल गया।
B) पिताजी ने मुझसे कहा।
C) तुम तो अपना काम करो
D) ये सच्चे इन्सान है।