Question :

निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।

 

जो मिठाइयाँ पसन्द हों आप खा लो। 


A) जो मिठाई पसन्द हों आप खा लो।
B) जो मिठाई पसन्द हों तुम खा लो।
C) जो मिठाइयाँ पसन्द हों तुम खा लो।
D) जो मिठाइयाँ पसन्द हों, उन्हें आप खाइये।

Answer : D

Description :


जो मिठाइयाँ पसन्द हों आप खा लो।  इसका शुद्ध वाक्य – ‘जो मिठाइयाँ पसन्द हों, उन्हें आप खाइये।‘


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।


A) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों को शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
B) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों का शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
C) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा की अच्छा प्रबंध है।
D) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को छाँटिए।


A) इतने में कोई लपककर धक्का देकर चला गया।
B) इतने में कोई लपका आकर धक्का देकर चला गया।
C) इतने में कोई लपककर आया और धक्का देकर चला गया।
D) इतने में कोई लपका आया और धक्का देकर चला गया।

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) अपने परिवार एवं प्रियजनों के विषय में
B) स्वास्थ्य संबंधी कुशल समाचार
C) शीघ्र भेजने की अनुकम्पन करें
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 4


दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) मजदूरों को अनेक काम है।
B) मजदूरों को अनेकों काम हैं।
C) मजदूरों को अनेकों काम है।
D) मजदूरों को अनेक काम हैं।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) सरदार पटेल से अच्छी
B) राजनीतिज्ञ एवं प्रशासक
C) इस देश में फिर नहीं हुआ
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer