‘मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) मैं गाना कर रहा हूँ।
B) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ।
C) मैं गाने की दौर कर रहा हूँ।
D) मैं कसरत कर रहा हूँ।
Answer : B
Description :
‘मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप - मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ। क्योंकि गाने का अभ्यास किया जाता है न कि कसरत, शौक तथा व्यायाम किया जाता है। अतः शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) जब तुम फोन करोगे तो मैं आऊँगा।
B) वह बहुत तेज-तेज दौड़कर चला गया।
C) बुराई को बढ़ावा नहीं दो।
D) देश के लिए उसे अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़े और तय करें की कौन-से हिस्से में त्रुटि है?
‘तेनालीराम ने कहीं सुना था की एक दुष्ट आदमी साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है।’
A) का भेष बनाकर लोगों
B) को अपने जाल में फंसा लेता है।
C) की एक दुष्ट आदमी साधु
D) तेनालीराम ने कहीं सुना था
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न संख्या 217 और 218) : में, लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) वह एक महिला विद्वान थी।
B) वह एक विदुषी महिला थी।
C) एक विदुषी महिला थी वह।
D) वह एक विद्वान महिला थी।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
B) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
C) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला।
D) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 211 से 212 तक) : के वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
विद्यालय में /जलपान को /उत्तम प्रबंध है /कोई त्रुटि नहीं।
A) विद्यालय में
B) जलपान को
C) उत्तम प्रबंध है
D) कोई त्रुटि नहीं