Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 162 से 164 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) मेरे घर को आने की कृपा करें।
B) मेरे घर आने की कृपा करें।
C) कृपया मेरे घर को आने की कृपा करें।
D) कृपया मेरे घर आने की कृपा करें।

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - मेरे घर आने की कृपा करें। शेष विकल्प व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) रोगी अपनी कमजोरियों के कारण उठ तक नहीं पा रहा था।
B) राजपक्ष की सड़क से झाँकियां वापस लौट गई।
C) शिकारी उस पर गोली चलाई पर वह शेर बच निकला।
D) उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन था।

View Answer

Related Questions - 2


निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध है, पहचानिए।  


A) शादी के कार्यक्रम दस दिनों तक चलता रहा।
B) भारतीय परंपरा के अनुसार मनुष्य को परम सत्ता का साक्षात् ज्ञान हो सकता है।
C) जब जातिवाद पनपता है, तो वह किसी दूसरी जाति के खिलाफ ही पनपता है।
D) महाभारत हिन्दुओं का एक प्रमुख काव्य ग्रंथ है।

View Answer

Related Questions - 3


इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-

 

‘मुझे आदेश दी।’


A) मेरे को आदेश दी।
B) मुझे आदेश दिया।
C) मुझे आदेश दे दी।
D) मुझे आदेश दे दी थी।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में एक वाक्य अशुद्ध है-


A) उसका कहना था कि आप उसे जानते हैं।
B) राम गाते-गाते सरोवर तक गया।
C) वह प्रायः मेरे यहाँ आता था।
D) आम सभा में प्रत्येक वर्गो के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-


A) संसारिक समस्याओं में सभी फँसे हैं।
B) निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला?
C) हिन्दी देवनागरी लिपी में लिखी जाती है।
D) अत्याधिक दुःख सहा नहीं जाता।

View Answer