निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध है, पहचानिए।
A) शादी के कार्यक्रम दस दिनों तक चलता रहा।
B) भारतीय परंपरा के अनुसार मनुष्य को परम सत्ता का साक्षात् ज्ञान हो सकता है।
C) जब जातिवाद पनपता है, तो वह किसी दूसरी जाति के खिलाफ ही पनपता है।
D) महाभारत हिन्दुओं का एक प्रमुख काव्य ग्रंथ है।
Answer : A
Description :
शादी के कार्यक्रम दस दिनों तक चलता रहा। इस वाक्य में कारक सम्बंधी अशुद्धि है, क्योंकि ‘के’ के स्थान पर ‘का’ का प्रयोग होगा। इस प्रकार व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध वाक्य - शादी का कार्यक्रम दस दिनों तक चलता रहा। शेष विकल्प शुद्ध हैं।
Related Questions - 1
दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छांटिये।
A) वह शायद से आज आयेगा।
B) चाकू से बच्चों को काटकर फल दो।
C) मेरे जूतों तुमसे अच्छे है।
D) गाँधी जी ईश्वर के पक्के भक्त थे।
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य छाँटिए।
A) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थ लिखे हैं।
B) अज्ञेय ने अनेक ग्रन्थ लिखे हैं।
C) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थों को लिखा है।
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) आसमान में काले-काले बादल छाए हैं
B) मेघ पानी बरसते हैं
C) पानी शीतलता प्रदान करता है।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) मैं आपकी सौजन्याता पद मुग्ध हूँ।
B) मैं आपके सौजन्य पर मुग्ध हूँ।
C) मैं आपकी सुजन्य पर मुग्ध हूँ।
D) इनमें से तीनों वाक्य अशुद्ध हैं।
Related Questions - 5
‘मैंने अपना हस्ताक्षर कर दिया।’ इस त्रुटियुक्त वाक्य के लिए निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य पहचानें।
A) मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
B) मैंने अपने हस्ताक्षर कर दिए।
C) मैंने अपना हस्ताक्षर कर दिए।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिए।