‘शेर को देखकर उसका होश उड़ गया’ का शुद्ध रुप है-
A) शेर को देखकर वह भयभीत हो गया।
B) शेर को देखकर वह बेहोश हो गया।
C) शेर को देखकर उसका होश भाग गया।
D) शेर को देखकर उसके होश उड़ गये।
Answer : D
Description :
‘शेर को देखकर उसके होश उड़ गये।‘ इसका शुद्ध रुप – शेर को देखकर उसके होश उड़ गये। यदि वाक्य में दोनों लिंगों और वचनों के अनेक कर्त्ता हो, तो क्रिया बहुवचन में होगी और उनका लिंग अंतिम कर्त्ता के अनुसार होगा।
Related Questions - 1
निर्देश (363-365) : निम्नलिखित वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्यों को चुने और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) लिपि के माध्यम से भाषा के उच्चारण तत्त्वों को समझना आवश्यक हो जाता है।
B) भाषा का उच्चरित रुप भाषा का वास्तविक रुप है।
C) लिखित भाषा उच्चरित भाषा के सभी तत्त्वों को दिखाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए।
A) हमें किसी से कुछ नहीं कहना।
B) मुझे वही समान लेना है।
C) कल तुमको कहाँ जाना है।
D) जिसे देखो, वह व्यस्त है।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
जो मिठाइयाँ पसन्द हों आप खा लो।
A) जो मिठाई पसन्द हों आप खा लो।
B) जो मिठाई पसन्द हों तुम खा लो।
C) जो मिठाइयाँ पसन्द हों तुम खा लो।
D) जो मिठाइयाँ पसन्द हों, उन्हें आप खाइये।
Related Questions - 4
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध नहीं है, पहचानिए।
A) कभी-कभी सिर्फ एक शब्द, एक वाक्य या एक विचार हमारी जिंदगी बदल सकता है।
B) सत्य बोलने के लिये कोई तैयारी नहीं करनी पड़ती, सच हमेश दिल से निकलता है।
C) कई बार हम कोई चीज से प्रेरित होकर कोई ऐसा काम शुरु कर देते हैं पर उसे पूरा नहीं कर पाते।
D) स्वर्ग या नरक में जाने की कुंजी भगवान ने हमारे में दे रखी है।
Related Questions - 5
‘मेरे को बाजार जाना है।’ वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) वचन
B) सर्वनाम
C) संज्ञा
D) लिंग