Question :

‘शेर को देखकर उसका होश उड़ गया’ का शुद्ध रुप है-


A) शेर को देखकर वह भयभीत हो गया।
B) शेर को देखकर वह बेहोश हो गया।
C) शेर को देखकर उसका होश भाग गया।
D) शेर को देखकर उसके होश उड़ गये।

Answer : D

Description :


‘शेर को देखकर उसके होश उड़ गये।‘ इसका शुद्ध रुप – शेर को देखकर उसके होश उड़ गये। यदि वाक्य में दोनों लिंगों और वचनों के अनेक कर्त्ता हो, तो क्रिया बहुवचन में होगी और उनका लिंग अंतिम कर्त्ता के अनुसार होगा।


Related Questions - 1


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

हम कब तक सहते रहेंगे और अप्मान का घुट पीते रहेंगे।


A) सहते रहेंगे और
B) हम कब तक
C) अप्मान का घुट
D) पीते रहेंगे

View Answer

Related Questions - 2


शुद्ध वाक्य का चयन करें।


A) माता-पिता की शुश्रुषा करनी चाहिए।
B) तुफान आने का संदेह है।
C) अनेक निरपराध दंड के भागी हुए।
D) इसके एकमात्र दो कारण हो सकते हैं

View Answer

Related Questions - 3


‘आप शनिवार के दिन चले जाएं।’ इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?


A) आपने शनिवार को चले जाएं।
B) आप शनिवार चले जाएं।
C) आप शनिवार को चले जाएं।
D) आप शनिवार को चले आए।

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) यह आँखों से देखी घटना है।
B) यह आँखों देखी घटना है।
C) यह आँखों द्वारा देखी गई घटना है।
D) यह आँखों द्वारा देखी सुनी-सुनी घटना हैं।

View Answer

Related Questions - 5


“महान व्यक्तियों में भौतिक वस्तुओं के प्रति ____________ पाई जाती है।” वाक्य के रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए उपयुक्त शब्द छाँटिए।


A) निर्लिप्तता
B) लिप्तता
C) निष्कपटता
D) निपटता

View Answer