Question :

अशुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) राम ने एक किताब खरीदे।
B) सीता ने खाया।
C) राम ने कहानी सुनी है।
D) मैंने घोड़ा देखा।

Answer : A

Description :


यदि वाक्य में कर्ता ‘ने’ विभक्ति से युक्त हो और कर्म की ‘को’ विभक्ति न हो, तो उसकी क्रिया कर्म के लिँग, वचन और पुरुष के अनुसार होगी, जैसे – राम ने एक किताब खरीदी। शेष विकल्प शुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) बंदूक एक बहुत ही उपयोगी अस्त्र है।
B) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती है।
C) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तरी हूई।
D) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) राम ने पेट भर मिठाई खाई।
B) राम ने पेट भर के मिठाई खाई।
C) राम ने भरपेट मिठाई खाई।
D) इनमें से सभी शुद्ध हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) यह आपकी अनाधिकार चेष्टा है।
B) यह आपकी अनाधिकार चेष्टा है।
C) यह आपकी चेष्टा अनाधिकार है।
D) यह चेष्टा आपका अनाधिकार है।

View Answer

Related Questions - 4


अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) कामायनी उचच कोटि का काव्य है
B) माता-पिता पुज्यनीय हैं
C) आपका भविष्य उज्ज्वल हो
D) इस पुस्तक का नया संस्करण प्रकाशित हो रहा है

View Answer

Related Questions - 5


एक वाक्य शुद्ध है-


A) भारतवर्ष के अतीत में कई निर्दयी शासक हुए हैं।
B) एकत्रित भीड़ जयजयकार कर रही थी।
C) गाँधी जी चरखा चलाते थे।
D) एक-एक करके प्रत्येक छात्र कक्षा से निकल गए।

View Answer