‘पति-पत्नी के झगड़े का हेतु क्या हो सकता है’ वाक्य का शुद्ध रुप लिखिए।
A) पति-पत्नी के झगडे का क्या हेतु हो सकता है?
B) पति-पत्नी के झगड़े का हेतु क्या है?
C) पति-पत्नी के झगड़े का कारण क्या हो सकता है?
D) पति और पत्नी के झगड़े का हेतु क्या हो सकता है
Answer : C
Description :
उपर्युक्त वाक्यानुसार ‘हेतु’ के स्थान पर कारण शब्द का प्रयोग शुद्ध है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - पति-पत्नी के झगड़े का कारण क्या हो सकता है?
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
मन्त्री ड्राइवर को कार चलवाता है।
A) मन्त्री ड्राइवर से कार चलवाता है
B) मन्त्री ड्राइवर की कार चलवाता है
C) मन्त्री ड्राइवर के लिये कार चलवाता है
D) मन्त्री ड्राइवर पर कार चलवाता है
Related Questions - 2
यहाँ लगभग कोई दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
इस वाक्य की अशुद्धि दूर करने के लिए निम्न में से सही वाक्य पहचानिए-
A) यहाँ करीब कोई दो दर्जन संतरे हैं।
B) यहाँ लगभग दो दर्जन संतरे हैं।
C) यहाँ लगभग दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
D) यहाँ कोई दो दर्जन के करीब संतरे हैं।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) मैं कल लेने गई थी।
B) बाजार में भारी-भरकम भीड़ था।
C) बाजार में चलना मुश्किल था।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 4
“वह महिला बहुत विद्वान है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) लिंग
B) वचन
C) कारक
D) संज्ञा
Related Questions - 5
एक वाक्य शुद्ध है-
A) यह तो अच्छा हुआ कि चोरों का पदार्पण होते ही मैं जाग गया।
B) अच्छे लेखन के लिए शब्द संयम आवश्यक है।
C) कक्ष में असंख्य जनसमूह उपस्थित था।
D) ‘रामचरितमानस’ तुलसी की सबसे सुन्दरतम कृति है।