Question :

निम्नलिखित वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

रुस का समुद्र किनारे जमा हो रहे बर्फ के इन गोलों का रहस्य क्या है?


A) बर्फ के इन गोलों का
B) रुस का समुद्र किनारे
C) जमा हो रहे
D) रहस्य क्या है?

Answer : B

Description :


उपर्युक्त वाक्य में ‘रुस का समुद्र किनारे’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप – रुस में समुद्र के किनारे। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – रुस का समुद्र किनारे जमा हो रहे बर्फ के इन गोलों का रहस्य क्या है?


Related Questions - 1


कौन-सा वाक्य सही है?


A) बैन और बकरी घास चरती हैं।
B) बैल और बकरी घास चरते हैं।
C) बैल और बकरी घास चरता है।
D) बैल और बकरी घास चरती है।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) किसी को आदमी बुला भेजो।
B) किसी आदमी को बुला लो।
C) किसी आदमी को बुला डालो।
D) बुला भेजो किसी आदमी को।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है? 


A) रमेश की आँख से आँसू बहुव्रीहि रहे थे।
B) गुरुजी, आप मेरी कुटिया में पधरे, मैं कृत्कुत्य हुआ।
C) सारा राज्य उसके लिए एक थाती थी।
D) पेड़ पर एक चिड़िया बैठी है, जिसके संतरंगे पंख हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न सं. 162 से 164 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) मेरे घर को आने की कृपा करें।
B) मेरे घर आने की कृपा करें।
C) कृपया मेरे घर को आने की कृपा करें।
D) कृपया मेरे घर आने की कृपा करें।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) मेरी सहेली लगातार रोए जा रही थी।
B) उसके आँसू रुक नहीं रहे थे।
C) मेरी रुमाल भी आँसू से भीग गया।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer