Question :
A) बर्फ के इन गोलों का
B) रुस का समुद्र किनारे
C) जमा हो रहे
D) रहस्य क्या है?
Answer : B
निम्नलिखित वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
रुस का समुद्र किनारे जमा हो रहे बर्फ के इन गोलों का रहस्य क्या है?
A) बर्फ के इन गोलों का
B) रुस का समुद्र किनारे
C) जमा हो रहे
D) रहस्य क्या है?
Answer : B
Description :
उपर्युक्त वाक्य में ‘रुस का समुद्र किनारे’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप – रुस में समुद्र के किनारे। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – रुस का समुद्र किनारे जमा हो रहे बर्फ के इन गोलों का रहस्य क्या है?
Related Questions - 1
इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) हर एक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गए।
B) सड़क पर बहुत भीड़ है।
C) अध्ययन के लिए अच्छी पुस्तकें आवश्यक हैं।
D) साहित्य और संस्कृति का गहरा संबंध है।
Related Questions - 2
‘मैंने अपना हस्ताक्षर कर दिया।’ इस त्रुटियुक्त वाक्य के लिए निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य पहचानें।
A) मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
B) मैंने अपने हस्ताक्षर कर दिए।
C) मैंने अपना हस्ताक्षर कर दिए।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिए।
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य छॉटिए-
A) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी।
C) मैं आपकी भक्ति करता हूँ।
D) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं।
Related Questions - 4
इनमें कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) मेरे प्राण निकल गये।
B) मेरा प्राण निकल गया।
C) मेरा प्राण निकल गये।
D) मेरी प्राण निकल गई।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
A) संसारिक समस्याओं में सभी फँसे हैं।
B) निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला?
C) हिन्दी देवनागरी लिपी में लिखी जाती है।
D) अत्याधिक दुःख सहा नहीं जाता।