निर्देश (प्रश्न संख्या 217 और 218) : में, लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) वह एक महिला विद्वान थी।
B) वह एक विदुषी महिला थी।
C) एक विदुषी महिला थी वह।
D) वह एक विद्वान महिला थी।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - वह एक विदुषी महिला थी। क्योंकि ‘विद्वान’ का प्रयोग महिला के लिए विदुषी होगा।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य को पहचानिएः
A) मैं तुमको कुछ कहता है।
B) मैं और मेरी माँ घुमने जाने वाली है।
C) प्रत्येक को पाँच-पाँच रुपये दिए जाए।
D) तुम्हारे को जाना है।
Related Questions - 2
“भारत के स्त्रीयों का सम्मान किया जाता है।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटिवाचक शब्द कौन-सा है?
A) किया
B) स्त्रीयों
C) सम्मान
D) भारत
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 156 से 158 तक) - दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) कोई त्रुटि नहीं
B) सम्मान और प्रशंसा
C) बुरा से बुरा व्यक्ति भी
D) पाना चाहता है।
Related Questions - 4
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है? पहचानिए-
आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों में से एक होने के कारण उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम से भी जाना जाता है।
A) उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम
B) से भी जाना जाता है
C) आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों
D) में से एक होने के कारण
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
मन्त्री ड्राइवर को कार चलवाता है।
A) मन्त्री ड्राइवर से कार चलवाता है
B) मन्त्री ड्राइवर की कार चलवाता है
C) मन्त्री ड्राइवर के लिये कार चलवाता है
D) मन्त्री ड्राइवर पर कार चलवाता है