Question :

शुद्ध वाक्य का चयन करें।


A) इस ग्रंथ का निर्माण तुलसीदास ने किया।
B) समाज की वर्तमान दशा चिंताजनक है।
C) मैंने तरह-तरह के रेशम के कपड़े पसंद किए।
D) तुम्हारी दृष्टि तुम्हारी पुस्तक पर होनी चाहिए।

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - समाज की वर्तमान दशा चिंताजनक है। शेष वाक्यों के शुद्ध रुप –

 

इस ग्रंथ के रचनाकार तुलसीदास हैं।

मैंने तरह-तरह के रेशमी कपड़े पसंद किये।

तुम्हारी दृष्टि पुस्तक पर होनी चाहिए।a


Related Questions - 1


निर्देश (363-365) : निम्नलिखित वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्यों को चुने और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) मनुष्य की अनुभूतियों का प्राकृतिक रुप पशु प्रवृत्तियों से अभिन्न है।
B) शिक्षा मानव-समाज की अत्यंत महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया है।
C) मनुष्य संसार में अपनी स्वाभाविक और प्राकृतिक विशेषताओं सहित उत्पन्न होता है।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘श्री कृष्ण के अनेकों नाम है।।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।


A) श्री कृष्ण का एक नाम है।
B) श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं।
C) श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।
D) श्री कृष्ण के अनेकों नामों हैं।

View Answer

Related Questions - 3


“आप भोजन किया?” इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?


A) आपने भोजन किया?
B) आपने भोजन को किया?
C) भोजन आपने किया?
D) आप भोजन किए?

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (363-365) : निम्नलिखित वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्यों को चुने और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) कुछ उसके प्राप्त करने में दाव-पेंच लगा रहे हैं।
B) स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अधिकतर लोग ऐसे ही हैं।
C) जिनमें कुछ सुख-सम्पन्नता भोगने और उसका लाभ उठाने में मग्न हैं
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य को चुनिये।


A) राम रोटी खाया है।
B) राम ने रोटी खाया है।
C) राम ने रोटी खायी है।
D) राम रोटी खा लिया है।

View Answer