Question :
A) वन में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता था।
B) वन में प्रातःकाल के समय ही सुहावना दृश्य होती है।
C) वन में प्रातःकाल के समय बहुत ही मनोहारी दृश्य होता है।
D) वन में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता है।
Answer : A
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) वन में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता था।
B) वन में प्रातःकाल के समय ही सुहावना दृश्य होती है।
C) वन में प्रातःकाल के समय बहुत ही मनोहारी दृश्य होता है।
D) वन में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता है।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - वन में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता था।
Related Questions - 1
सभी को काटकर गाजर खिलाओ। का शुद्ध वाक्य है-
A) गाजर काटकर सभी को खिलाओ।
B) सभी को लाकर गाजर खिलाओ।
C) खिलाओ सभी को काटकर गाजर
D) खिलाओ सभी को गाजर काटकर
Related Questions - 2
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) भारत में अनेक जाति हैं।
B) भारत में अनेकों जाति हैं।
C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।
Related Questions - 4
निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।
Related Questions - 5
हेम नरेश को पुस्तक दिया।
A) हेम नरेश की पुस्तक दी।
B) हेम ने नरेश को पुस्तक दी।
C) हेम नरेश का पुस्तक देगा।
D) हेम नरेश का पुस्तक दिया।