निर्देश (प्रश्न सं. 132 से 134 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।
A) प्रधानमंत्री ने
B) लालकिले पर
C) झण्डा उड़ाया
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : C
Description :
प्रधानमंत्री ने लालकिले पर ‘झंडा उड़ाया।’ के स्थान पर झण्डा फहराया होगा। इसका शुद्ध रुप – प्रधानमंत्री ने लालकिले पर झंडा फहराया।
Related Questions - 1
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
आधी रात से सोने के कीमत में भी भारी उछाल आया है।
A) सोने के कीमत
B) में भी भारी
C) आधी रात से
D) अछाल आया है
Related Questions - 2
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
A) हम आप से कहा था।
B) हमने आपसे कहाँ था।
C) हमने आपसे कहा था।
D) हम आप से कहे थे।
Related Questions - 3
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) मैंने गुरुजी का दर्शन किया।
B) मैंने गुरुजी को दर्शन किया।
C) मैने गुरुजी को दर्शन किए।
D) मैंने गुरुजी के दर्शन किए।
Related Questions - 4
“नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।” वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें।
A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
Related Questions - 5
‘एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) एक गाय और दो घोड़े और एक बकरियां मैदान में चर रहे हैं।
B) एक गाय, दो घोड़ा और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।
C) एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही है।
D) एक गायें, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।