Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 132 से 134 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।


A) प्रधानमंत्री ने
B) लालकिले पर
C) झण्डा उड़ाया
D) कोई त्रुटि नहीं

Answer : C

Description :


प्रधानमंत्री ने लालकिले पर ‘झंडा उड़ाया।’ के स्थान पर झण्डा फहराया होगा। इसका शुद्ध रुप – प्रधानमंत्री ने लालकिले पर झंडा फहराया।


Related Questions - 1


निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।


A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।

View Answer

Related Questions - 2


‘जानता कौन है इस बात को?’ का शुद्ध रुप है-


A) यह बात को कौन जानता है?
B) इस बातों को कौन जानता है?
C) इस बात को कौन नहीं जानता है?
D) इस बात को कौन जानता है?

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

रुस का समुद्र किनारे जमा हो रहे बर्फ के इन गोलों का रहस्य क्या है?


A) बर्फ के इन गोलों का
B) रुस का समुद्र किनारे
C) जमा हो रहे
D) रहस्य क्या है?

View Answer

Related Questions - 4


‘नौ बजने को दस मिनट है।’

 

इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) नौ बज कर दस मिनट हैं।
B) नौ बजने में दस मिनटे हैं।
C) नौ बजने में दस मिनट हैं।
D) नौ बजने पर दस मिनट हैं।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा शुद्ध है?


A) दस आदमी के रुकने का प्रबंध करो।
B) पंडित जी को दक्षिण दिया गया।
C) आपका दर्शन करने आए थे।
D) वे भलीभाँति जानते थे कि चुनाव हार जाएँगे।

View Answer