Question :
A) मोर के पंख सुंदर होते हैं।
B) मोरो के पंख सुंदर होते हैं।
C) मोरो के पंख सुंदर होते हैं।
D) मोर का पंख सुंदर होता हैं।
Answer : A
दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) मोर के पंख सुंदर होते हैं।
B) मोरो के पंख सुंदर होते हैं।
C) मोरो के पंख सुंदर होते हैं।
D) मोर का पंख सुंदर होता हैं।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – मोर के पंख सुंदर होते हैं। शेष अशुद्ध वाक्य हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को पहचानिए।
A) राधा घर नहीं है।
B) राम पाठशाला बैठा है।
C) आप अवश्य सुने होंगे।
D) मैंने एक नाटक का अनुवाद किया।
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य का चयन करें।
A) माता-पिता की शुश्रुषा करनी चाहिए।
B) तुफान आने का संदेह है।
C) अनेक निरपराध दंड के भागी हुए।
D) इसके एकमात्र दो कारण हो सकते हैं
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
मन्त्री ड्राइवर को कार चलवाता है।
A) मन्त्री ड्राइवर से कार चलवाता है
B) मन्त्री ड्राइवर की कार चलवाता है
C) मन्त्री ड्राइवर के लिये कार चलवाता है
D) मन्त्री ड्राइवर पर कार चलवाता है
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) वे विद्यार्थी कहाँ खेलता हैं?
B) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहे हैं?
C) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहा है?
D) वह विद्यार्थी कहाँ खेलता रहे हैं?
Related Questions - 5
विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से गलत वाक्य कौन-सा है?
A) जिधर दृष्टि डालो, विज्ञान के चमत्कार दिखायी पड़ते हैं।
B) विज्ञान ने हमें जादू नगरी में पहुंचा दिया है।
C) हमें अपलब्ध सभी सुख सुविधायें विज्ञान की ही देन हैं।
D) विज्ञान से अनेक असंभव लगने वाली बातें को संभव कर दिखाया है।