Question :

दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) मोर के पंख सुंदर होते हैं।
B) मोरो के पंख सुंदर होते हैं।
C) मोरो के पंख सुंदर होते हैं।
D) मोर का पंख सुंदर होता हैं।

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – मोर के पंख सुंदर होते हैं। शेष अशुद्ध वाक्य हैं।


Related Questions - 1


निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।


A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर
D) कोई लाभ न होगा

View Answer

Related Questions - 2


“आप निःसंकोच चले जाओ।” इस वाक्य की त्रुटि सुधारने के लिए निम्न में से सही वाक्य छाँटें।


A) तुम निःसंकोच चले जाइए।
B) आप निःसंकोच चला जाओ।
C) आप निःसंकोच चले जाइए।
D) आप निःसंकोच चले जाइगा।

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य चुनिये- (विराम चिन्ह)


A) आप शायद पटना के रहने वाले हैं।
B) आ शायद पटना के रहने वाले है!
C) “आप शायद पटना के रहने वाले हैं”
D) आप शायद पटना के रहने वाले हैं?

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध वाक्य है?


A) मैं सारी रात भर जागता रहा।
B) मैं पूरी रात भर जागता रहा।
C) मैं सारी रात जागता रहा।
D) मैं पूरी तरह में जागता रहा।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य सही है?


A) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से वापस लौटे।
B) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वनवास से वापस लौटे।
C) श्रीराम चौदह वर्ष बाद वन से वापस लौटे।
D) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से लौटे।

View Answer