Question :
A) प्रत्येक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
B) प्रत्येक को दो पुस्तकें दीजिए।
C) हर एक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
D) प्रत्येक व्यक्ति को दो पुस्तकें दीजिए।
Answer : B
निम्नलिखित चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) प्रत्येक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
B) प्रत्येक को दो पुस्तकें दीजिए।
C) हर एक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
D) प्रत्येक व्यक्ति को दो पुस्तकें दीजिए।
Answer : B
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य - प्रत्येक को दो पुस्तकें दीजिए। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
“राजा ने चोर को मृत्यु दंड की सजा दी।” वाक्य में क्या त्रुटि है?
A) सजा दी
B) मृत्यु दंड
C) चोर को
D) राजा ने
Related Questions - 2
इनमें कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) मेरे प्राण निकल गये।
B) मेरा प्राण निकल गया।
C) मेरा प्राण निकल गये।
D) मेरी प्राण निकल गई।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।
A) मैं अपना कार्य स्वयं कर देता हूं।
B) परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी नहीं होना चाहिए।
C) शयद वह अवश्य आएगा।
D) भारत में अनेक जाति के लोग रहते हैं।
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) राम ने पेट भर मिठाई खाई।
B) राम ने पेट भर के मिठाई खाई।
C) राम ने भरपेट मिठाई खाई।
D) इनमें से सभी शुद्ध हैं।
Related Questions - 5
इनमें से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है-
A) मैं दर्शन करने आया हूँ।
B) मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ।
C) लड़का मिठाई लेकर दौड़ता हुआ घर आया।
D) वहाँ भीड़ लगी थी।