निम्नलिखित चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) प्रत्येक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
B) प्रत्येक को दो पुस्तकें दीजिए।
C) हर एक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
D) प्रत्येक व्यक्ति को दो पुस्तकें दीजिए।
Answer : B
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य - प्रत्येक को दो पुस्तकें दीजिए। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
‘आप शनिवार के दिन चले जाएं।’ इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
A) आपने शनिवार को चले जाएं।
B) आप शनिवार चले जाएं।
C) आप शनिवार को चले जाएं।
D) आप शनिवार को चले आए।
Related Questions - 2
निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य को चयनित कीजिए।
A) वह उद्ण्डनीय है।
B) वह दण्ड भोगने के योग्य है।
C) वह दण्ड योग्य है।
D) वह दण्ड देने के योग्य है।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) वीर सैनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
निर्देश – (प्रश्न सं. 215 से 216 तक) : दिये गये वाक्य के कुछ भाग में त्रुटियाँ है। त्रुटियाँ वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
अपने-अपने किताबें / बस्ते में /डाल लो / कोई त्रुटि नहीं।
A) अपने – अपने किताबें
B) बस्ते में
C) डाल लो
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
निम्न विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।
A) हमें परस्पर प्रेम से रहना चाहिए।
B) हमें परस्पर से प्रेम में रहना चाहिए।
C) हमें परस्पर में प्रेम से रहना चाहिए।
D) हमें परस्पर में प्रेम रखना चाहिए।