Question :

निम्नलिखित चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) प्रत्येक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
B) प्रत्येक को दो पुस्तकें दीजिए।
C) हर एक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
D) प्रत्येक व्यक्ति को दो पुस्तकें दीजिए।

Answer : B

Description :


निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य - प्रत्येक को दो पुस्तकें दीजिए। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए-


A) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
B) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
C) देखने योग्य हैं कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल।
D) कश्मीर में कई दर्शनीय स्थल हैं।

View Answer

Related Questions - 2


शोक है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?


A) शोक है कि
B) आपने मेरे
C) पत्रों का कोई
D) उत्तर नहीं दिया

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।


A) हमारी सौभाग्वती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
B) हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
C) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रही है।
D) हमारी आयुष्मती कन्या की विवाह होने जा रहा है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) राम ने पेट भर मिठाई खाई।
B) राम ने पेट भर के मिठाई खाई।
C) राम ने भरपेट मिठाई खाई।
D) इनमें से सभी शुद्ध हैं।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नांकित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को छाँटिए।


A) इतने में कोई लपककर धक्का देकर चला गया।
B) इतने में कोई लपका आकर धक्का देकर चला गया।
C) इतने में कोई लपककर आया और धक्का देकर चला गया।
D) इतने में कोई लपका आया और धक्का देकर चला गया।

View Answer