Question :
A) दरअसल में वह उससे प्रेम करता है
B) डाकू के पैरों में हथकड़ियाँ हैं।
C) यह ऐतिहासिक घटना है
D) आपका भवदीय
Answer : C
शुद्ध वाक्य है-
A) दरअसल में वह उससे प्रेम करता है
B) डाकू के पैरों में हथकड़ियाँ हैं।
C) यह ऐतिहासिक घटना है
D) आपका भवदीय
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – यह ऐतिहासिक घटना है। शेष विकल्पों के शुद्ध वाक्य –
वह उससे प्रेम करता है।
डाकू के पैरों में बेंड़ियाँ है। (पैरों में बेड़ियाँ पड़ती हैं और हाथ में हथकड़ियाँ)
Related Questions - 1
निम्नलिखित में एक वाक्य शुद्ध नहीं है-
A) उसने केवल मुझे निमंत्रित किया।
B) सभी को देश की संस्कृति का सम्मान करना चाहिए।
C) आपने उसे टका सा जवाब दिया।
D) शिष्य गुरु जी के पैर में गिर पड़े।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़ें और तय करें कि कौन-से हिस्से में त्रुटि है?
‘आधुनिक परिवार का एक हिस्सा बनकर जिंदगी मानसिक तनाव से गुजर गई है।’
A) एक हिस्सा बनकर।
B) गुजर गई है।
C) जिंदगी मानसिक तनाव से।
D) आधुनिक परिवार का।
Related Questions - 3
इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) हर एक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गए।
B) सड़क पर बहुत भीड़ है।
C) अध्ययन के लिए अच्छी पुस्तकें आवश्यक हैं।
D) साहित्य और संस्कृति का गहरा संबंध है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) भारत में अनेक जाति हैं।
B) भारत में अनेकों जाति हैं।
C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य बताएँ-
A) दस अरब यात्री भारत आये।
B) दस अरब यात्री आ चुके हैं।
C) अरब के दस यात्री भारत आये।
D) दस अरब यात्री भारत आयेंगे।