Question :

निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़ें और तय करें कि कौन-से हिस्से में त्रुटि है?

 

‘आधुनिक परिवार का एक हिस्सा बनकर जिंदगी मानसिक तनाव से गुजर गई है।’


A) एक हिस्सा बनकर।
B) गुजर गई है।
C) जिंदगी मानसिक तनाव से।
D) आधुनिक परिवार का।

Answer : B

Description :


‘आधुनिक परिवार का एक हिस्सा बनकर जिंदगी मानसिक तनाव से गुजर गई है।’ इस वाक्य में ‘गुजर गई है।’ के स्थान पर गुजर रही है। का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - ‘आधुनिक परिवार का एक हिस्सा बनकर जिंदगी मानसिक तनाव से गुजर रही है।’


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़े और तय करें की कौन-से हिस्से में त्रुटि है?

 

‘तेनालीराम ने कहीं सुना था की एक दुष्ट आदमी साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है।’


A) का भेष बनाकर लोगों
B) को अपने जाल में फंसा लेता है।
C) की एक दुष्ट आदमी साधु
D) तेनालीराम ने कहीं सुना था

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) उसने अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा दिया
B) वह अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा बैठा
C) उसने कमाई का अधिकांश भाग गँवा डाला
D) उसने अपनी कमाई का अधिकांश गँवा दिया।

View Answer

Related Questions - 3


इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-

 

‘सारी रात भर मैं जागता रहा।’


A) सारी रात में मैं जागा।
B) मैं सारी रात जागता रहा।
C) सारी-सारी रात मैं जागता रहा।
D) रात में जागा।

View Answer

Related Questions - 4


एक वाक्य शुद्ध है-


A) स्वामी विवेकानंद का भाषण सुन कर उपहास उड़ाने वाले अमरीकियों पर घड़ों पानी पड़ गया।
B) बाजार का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को रहता है।
C) वह दुखी स्त्री वैधव्यता का जीवन बिता रही है।
D) मैं सपरिवार सानन्दित हूँ।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।

 

‘तुमने अपनी स्वेच्छा से’ यह काम किया है।


A) तुमने अपनी
B) स्वेच्छा से
C) यह काम किया है
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer