Question :
A) एक हिस्सा बनकर।
B) गुजर गई है।
C) जिंदगी मानसिक तनाव से।
D) आधुनिक परिवार का।
Answer : B
निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़ें और तय करें कि कौन-से हिस्से में त्रुटि है?
‘आधुनिक परिवार का एक हिस्सा बनकर जिंदगी मानसिक तनाव से गुजर गई है।’
A) एक हिस्सा बनकर।
B) गुजर गई है।
C) जिंदगी मानसिक तनाव से।
D) आधुनिक परिवार का।
Answer : B
Description :
‘आधुनिक परिवार का एक हिस्सा बनकर जिंदगी मानसिक तनाव से गुजर गई है।’ इस वाक्य में ‘गुजर गई है।’ के स्थान पर गुजर रही है। का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - ‘आधुनिक परिवार का एक हिस्सा बनकर जिंदगी मानसिक तनाव से गुजर रही है।’
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) एक बकरी, दो भेड़ तथा कई गाय चर रही थी।
B) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थी।
C) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थीं।
D) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गायें चर रही थी।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) उन्हें एक पुत्र है।
B) उनको एक पुत्र है।
C) उनका एक पुत्र है।
D) उनके एक पुत्र है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) श्री राम और रावण के बीच घोर युद्ध हुआ।
B) यह लड़की ने कोई काम ठीक से नहीं किया।
C) रविवार को हम चर्च को जाते हैं।
D) दुर्जन लोगों को सुधारना कठिन है।
Related Questions - 4
वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे।
A) वीर सौनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
इनमें से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है-
A) मैं दर्शन करने आया हूँ।
B) मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ।
C) लड़का मिठाई लेकर दौड़ता हुआ घर आया।
D) वहाँ भीड़ लगी थी।