Question :
A) श्रीमती गांधी भारत की प्रधानमंत्री थी।
B) मेरे ऊपर कृपा करें।
C) मेरे घर के सामने पाठशाला है।
D) वहाँ भारी भीड़ थी।
Answer : B
निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य को पहचानिएः
A) श्रीमती गांधी भारत की प्रधानमंत्री थी।
B) मेरे ऊपर कृपा करें।
C) मेरे घर के सामने पाठशाला है।
D) वहाँ भारी भीड़ थी।
Answer : B
Description :
मेरे ऊपर कृपा करें। अशुद्ध वाक्य है। इसका शुद्ध वाक्य –मुझ पर कृपा करें। क्योंकि ‘ऊपर’ और ‘पर’ व्यक्ति और वस्तु दोनों के साथ प्रयुक्त होते हैं, किन्तु ‘पर’ सामान्य ऊँचाई का और ‘ऊपर’ विशेष ऊँचाई का बोधक है। शेष विकल्प शुद्ध हैं।
Related Questions - 1
“नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।” वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें।
A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से विभक्ति सम्बन्धी त्रुटि वाला वाक्य पहचानिए।
A) रमा घर को जाती है।
B) राधा बाजार जाती है।
C) राधिका पुस्तक पढ़ रही है।
D) राम घर जाता है।
Related Questions - 3
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) घर पर सब ठीक-ठाक होंगे
B) घर में सब ठीक-ठाक होंगे।
C) घर में सब ठीक-ठाक होएंगे।
D) घर को सब ठीक होंगे।
Related Questions - 4
‘यह निबंध मैं लिखा हूँ’, इस अशुद्ध वाक्य के लिए निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) मैंने यह निबंध लिखा हूँ।
B) मैं यह निबंध लिखा हूँ।
C) यह निबंध मैंने लिखा है।
D) यह निबंध मैं लिखा हूँ।
Related Questions - 5
निम्नवाक्य में कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
करवा चौथ के व्रत की पूर्ण वर्णन वामन पुराण में किया गया है।
A) करवा चौथ के
B) में किया गया है
C) व्रत की पूर्ण
D) वर्णन वामन पुराण