निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) भारतवर्ष के पर्वतीय क्षेत्र का
B) सुंदरता, सारे विश्व में
C) सबसे सर्वोत्तम है
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : B
Description :
‘सुंदरता, सारे विश्व में’ यह वाक्यांश त्रुटिपूर्ण है। इसका शुद्ध रुप- ‘सौंदर्य, विश्व में’। इस प्रकार पूर्ण शुद्ध वाक्य – भारतवर्ष के पर्वतीय क्षेत्र का सौंदर्य, विश्व में सबसे सर्वोत्तम है।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते।
A) प्रत्येक व्यक्ति कविता कर सकते हैं।
B) प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकते हैं।
C) प्रत्येक व्यक्ति कविता नहीं कर सकता
D) हर व्यक्ति कविता कर सकते हैं।
Related Questions - 2
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) सुरेश को एक पाती लिखना है।
B) सुरेश ने एक पाती लिखनी है।
C) सुरेश के लिए एक पत्र लिखनी हैं।
D) सुरेश के लिए एक पत्र लिखना है।
Related Questions - 3
‘वह बेक्ती नियाय प्रिय था।’ वर्तनीगत त्रुटि सुधारें।
A) वह व्यक्ती नियाय प्रिय था।
B) वह व्यक्ति न्यायप्रिय था।
C) वह व्यक्ति न्याय प्रिय था।
D) वह व्यक्ति नियाय प्रिय था।
Related Questions - 4
‘हमारा समाज उन्नति के पथ में हैं’ – इस वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) वचन
B) कारक
C) संज्ञा
D) लिंग
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) सच्चा मित्र है
B) जो आपत्ति के समय
C) सहायता करें
D) कोई त्रुटि नहीं