निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) किसी भी न्यायालय में दी गई गवाही
B) जब तक वह शपथ लेकर नहीं दी गई हो
C) तब तक अधिप्रमाणित नहीं मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Answer : D
Description :
इस प्रश्न के विकल्पों में कोई त्रुटि नहीं है, जैसे – किसी भी न्यायालय में दी गयी। गवाही जब तक वह शपथ लेकर नहीं दी गई हो, तब तक अधिप्रमाणित नहीं मानी जाती है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।
A) एक कविताओं की पुस्तक मुझे दीजिए।
B) एक कविता की एक पुस्तक मुझे दे।
C) कविताओं की एक पुस्तक मुझे दीजिए।
D) कविता की एक पुस्तक मुझे दे दो।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-
A) संभवतः मैं रविवार को आ जाऊँगा।
B) जीती मक्खी निगली नहीं जाती।
C) विद्या सदेव साथ रहने वाला धन होता है।
D) मुझे आशंका है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएँगे।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से व्याकरणिक दृष्टि से शुद्ध वाक्य कौन-सा है?
A) वे अनेक विषय के ज्ञाता थे।
B) इस समय चार बजे हैं।
C) सब लोग अपनी राय दें।
D) आँसू से मेरा रुमाल भीग गया।
Related Questions - 4
निम्न में से अशुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) वह अपना चश्मा भूल गया।
B) पिताजी ने मुझसे कहा।
C) तुम तो अपना काम करो
D) ये सच्चे इन्सान है।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) किसी को आदमी बुला भेजो।
B) किसी आदमी को बुला लो।
C) किसी आदमी को बुला डालो।
D) बुला भेजो किसी आदमी को।