Question :

निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) अपने परिवार एवं प्रियजनों के विषय में
B) स्वास्थ्य संबंधी कुशल समाचार
C) शीघ्र भेजने की अनुकम्पन करें
D) कोई त्रुटि नहीं

Answer : C

Description :


‘शीघ्र भेजने की अनुकम्पन करें’ यह वाक्यांश त्रुटिपूर्ण है। इसका शुद्ध रुप – ‘शीघ्र भेजने की अनुकम्पा करें’ इस प्रकार पूर्ण शुद्ध वाक्य – अपने परिवार एवं प्रियजनों के विषय में स्वास्थ्य संबंधी कुशल समाचार शीघ्र भेजने की अनुकम्पा करें।


Related Questions - 1


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) यह आँखों से देखी घटना है।
B) यह आँखों देखी घटना है।
C) यह आँखों द्वारा देखी गई घटना है।
D) यह आँखों द्वारा देखी सुनी-सुनी घटना हैं।

View Answer

Related Questions - 2


शुद्ध वाक्य चुनिये।


A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।

View Answer

Related Questions - 3


विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से गलत वाक्य कौन-सा है?


A) जिधर दृष्टि डालो, विज्ञान के चमत्कार दिखायी पड़ते हैं।
B) विज्ञान ने हमें जादू नगरी में पहुंचा दिया है।
C) हमें अपलब्ध सभी सुख सुविधायें विज्ञान की ही देन हैं।
D) विज्ञान से अनेक असंभव लगने वाली बातें को संभव कर दिखाया है।

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से अशुद्ध वाक्य है-


A) कल, आज और कल अवकाश रहेगा।
B) आज मौसम अच्छा है।
C) अब परीक्षा होने वाली है।
D) मैंने पत्र भेज दिया।

View Answer

Related Questions - 5


“घर पर सब कुशल पूर्वक है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?


A) लिंग
B) कारक
C) सर्वनाम
D) संज्ञा

View Answer