Question :

निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) अपने परिवार एवं प्रियजनों के विषय में
B) स्वास्थ्य संबंधी कुशल समाचार
C) शीघ्र भेजने की अनुकम्पन करें
D) कोई त्रुटि नहीं

Answer : C

Description :


‘शीघ्र भेजने की अनुकम्पन करें’ यह वाक्यांश त्रुटिपूर्ण है। इसका शुद्ध रुप – ‘शीघ्र भेजने की अनुकम्पा करें’ इस प्रकार पूर्ण शुद्ध वाक्य – अपने परिवार एवं प्रियजनों के विषय में स्वास्थ्य संबंधी कुशल समाचार शीघ्र भेजने की अनुकम्पा करें।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।


A) तुम अपना कर्तन्य
B) अच्छी तरह निभाएँ
C) अन्यथा आपके मित्रों को हार्दिक दुख होगा
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) रोगी अपनी कमजोरियों के कारण उठ तक नहीं पा रहा था।
B) राजपक्ष की सड़क से झाँकियां वापस लौट गई।
C) शिकारी उस पर गोली चलाई पर वह शेर बच निकला।
D) उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन था।

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) सम्भवतः उनका आना निश्चित है।
B) निश्चित है उनका आना।
C) सम्भवतः निश्चित है उनका आना।
D) उनका आना निश्चित है।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न संख्या 217 और 218) : में, लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) वह प्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।
B) वह सप्रमाण के साथ अपनी बात बताएगा।
C) एक प्रमाण के सहित वह अपनी बात बताएगा।
D) वह सप्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) मुझे केवल 4 रोटियाँ मात्रा दीजिए।
B) मुझे केवल 4 रोटियाँ दो।
C) मुझे 4 रोटियाँ केवल मात्रा दीजिए।
D) मुझे केवल 4 रोटियाँ दीजिए।

View Answer