Question :
A) तुम निःसंकोच चले जाइए।
B) आप निःसंकोच चला जाओ।
C) आप निःसंकोच चले जाइए।
D) आप निःसंकोच चले जाइगा।
Answer : C
“आप निःसंकोच चले जाओ।” इस वाक्य की त्रुटि सुधारने के लिए निम्न में से सही वाक्य छाँटें।
A) तुम निःसंकोच चले जाइए।
B) आप निःसंकोच चला जाओ।
C) आप निःसंकोच चले जाइए।
D) आप निःसंकोच चले जाइगा।
Answer : C
Description :
“आप निःसंकोच चले जाओ।” इस वाक्य का शुद्ध रुप – आप निःसंकोच चले जाइए। ‘आप’ आदरसूचक सर्वनाम है। अतः इसके साथ बहुवचन क्रिया का प्रयोग होगा।
Related Questions - 1
शुद्ध वाक्य लिखो।
“उसे दो रोटी दे दो।”
A) उसे दो रोटियाँ दे दो।
B) उसे रोटियां दे दो।
C) उसे रोटियां दो दो।
D) उसे दो रोटियों दे दो।
Related Questions - 2
निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।
Related Questions - 3
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) मैंने गुरुजी का दर्शन किया।
B) मैंने गुरुजी को दर्शन किया।
C) मैने गुरुजी को दर्शन किए।
D) मैंने गुरुजी के दर्शन किए।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है।
A) हमतो अवश्य ही आएंगे।
B) तब शायद यह काम जरुर हो जाएगा।
C) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।
D) इस बात के कहने में किसी को संकोच न होगा।
Related Questions - 5
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) मैंने आपको प्रणाम किया था।
B) मैं आपको परनाम किया हूँ।
C) मैंने आपसे प्रणाम किया था।
D) मैं आपको प्रमाण किया था।