Question :

शुद्ध ‘संयुक्त वाक्य’ का उदाहरण है-


A) मैं परीक्षा देने के लिए इलाहाबाद जा रहा हूँ।
B) मुझे परीक्षा देनी है, अतः दिल्ली जा रहा हूँ।
C) मुझे परीक्षा देनी है और मैं गोरखपुर जा रहा हूँ।
D) मैं वाराणसी जा रहा हूँ क्योंकि मुझे परीक्षा देनी है।

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध ‘संयुक्त वाक्य’ - मुझे परीक्षा देनी है और मैं गोरखपुर जा रहा हूँ। यह वाक्य ‘और’ संयोजक अव्यय से जुड़ा है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) उसने वहाँ पहुँचकर शोर मचाया।
B) उसका घर मेरे को मालूम नहीं।
C) मैंने यह कब बोला।
D) मेरे से मत उलझो, घर जाओ।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।


A) राम ने अपनी
B) गलती के लिए
C) क्षमा
D) की भीख मांगी

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य पहचानिए-


A) मेरी 5 बहनें और एक भाई हैं।
B) मेरी पाँच बहने और एक भाई हैं।
C) मेरा एक भाई और पाँच बहनें हैं।
D) मेरी एक भाई और पाँच बहनें हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य चिन्हित कीजिए।


A) उसने प्राण निकल गये।
B) उसका प्राण निकल गया।
C) उसका प्राणपखेरु उड़ गया।
D) प्राण उसका खत्म हो गया।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न संख्या 217 और 218) : में, लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) वह प्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।
B) वह सप्रमाण के साथ अपनी बात बताएगा।
C) एक प्रमाण के सहित वह अपनी बात बताएगा।
D) वह सप्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।

View Answer