Question :

शुद्ध ‘संयुक्त वाक्य’ का उदाहरण है-


A) मैं परीक्षा देने के लिए इलाहाबाद जा रहा हूँ।
B) मुझे परीक्षा देनी है, अतः दिल्ली जा रहा हूँ।
C) मुझे परीक्षा देनी है और मैं गोरखपुर जा रहा हूँ।
D) मैं वाराणसी जा रहा हूँ क्योंकि मुझे परीक्षा देनी है।

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध ‘संयुक्त वाक्य’ - मुझे परीक्षा देनी है और मैं गोरखपुर जा रहा हूँ। यह वाक्य ‘और’ संयोजक अव्यय से जुड़ा है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में अशुद्ध वाक्य है-


A) गौतम ऋषि की पत्नी का नाम अहल्या था।
B) इस कार्य में बहुत विलम्ब हो गया।
C) रसगुल्ला बहुत स्वादिष्ट है।
D) एक गुलाब की माला खरीद लेना।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-


A) वे धीमी स्वर बोला।
B) वह धीमे स्वर में बोले।
C) वह धीमे स्वर में बोला।
D) वे धीमी स्वर में बोला।

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा वाक्य शुद्ध है? 


A) सुरेश को एक पाती लिखना है।
B) सुरेश ने एक पाती लिखनी है।
C) सुरेश के लिए एक पत्र लिखनी हैं।
D) सुरेश के लिए एक पत्र लिखना है।

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


A) हर एक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गए।
B) सड़क पर बहुत भीड़ है।
C) अध्ययन के लिए अच्छी पुस्तकें आवश्यक हैं।
D) साहित्य और संस्कृति का गहरा संबंध है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़े और तय करें की कौन-से हिस्से में त्रुटि है?

 

‘तेनालीराम ने कहीं सुना था की एक दुष्ट आदमी साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है।’


A) का भेष बनाकर लोगों
B) को अपने जाल में फंसा लेता है।
C) की एक दुष्ट आदमी साधु
D) तेनालीराम ने कहीं सुना था

View Answer