निर्देश (प्रश्न सं. 144 से 146 तक) : नीचे दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) जो मजदूर ईमानदार होता है
B) वह यथाशक्ति से काम करता है
C) क्योंकि काम को वह भगवान समझता है
D) कोई त्रुटि नहीं।
Answer : C
Description :
“क्योंकि काम को वह भगवान समझता है?” इस वाक्यांश में ‘भगवान’ के स्थान पर अपना कर्तव्य शब्द का प्रयोग होना चाहिए। इस वाक्यांश का शुद्ध रुप – क्योंकि काम को वह अपना कर्तव्य समझता है।
Related Questions - 1
अशुद्ध वाक्य बताइए-
A) ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल
B) की सबसे श्रेष्ठतम
C) रचना मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध है, पहचानिए।
A) शुष्क इलाकों में पानी की आपूर्ति के लिये बारिश या बर्फबारी बढ़ाई जा सकती है।
B) युद्ध के समय गीता को लिखना कृष्ण के ही बस की बात थी।
C) स्वयं वे भी अपनी बीमारी को लेकर दुखी थे।
D) हम जानते हैं कि सूर्य ऊर्जा का एक अथाह भण्डार है।
Related Questions - 3
‘हनुमान ने संजीवनी बूटी से लक्ष्मण के लिए होश लाये।’ वाक्य में त्रुटि का आधार पहचानिए।
A) कारक
B) वचन
C) विशेषण
D) लिंग
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से एक वाक्य शुद्ध है-
A) उसने मिष्टात्र खरीदा।
B) भोजन बहुत गरिष्ट था।
C) पन्तजी की षष्ठपूर्ति पर ‘रुपाम्बरा’ कृति भेंट में दी गयी।
D) आप तो अन्तर्ध्यान हो गये।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न