Question :
A) उसने धीमी स्वर में बताया।
B) युद्ध के कारण लोग बर्बाद हो गए।
C) उसने कुछ देर से उत्तर दी।
D) राम और सीता वन को गई।
Answer : B
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिये।
A) उसने धीमी स्वर में बताया।
B) युद्ध के कारण लोग बर्बाद हो गए।
C) उसने कुछ देर से उत्तर दी।
D) राम और सीता वन को गई।
Answer : B
Description :
युद्ध के कारण लोग बर्बाद हो गए। व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध वाक्य है। शेष विकल्पों में शुद्ध रुप इस प्रकार हैं-
उसने धीमें स्वर में बताया।
उसने कुछ देर उत्तर दिया।
राम और सीता वन गये।
Related Questions - 1
एक वाक्य शुद्ध है-
A) खेत जोतने के पारम्परिक उपादान हल का स्थान अब ट्रैक्टर ने ले लिया है।
B) निरपराधी के विरुद्ध दंडनात्मक कार्यवाही का किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
C) श्रीमती रेड्डी जिस स्तर की नृत्यांगना हैं उनके पति उस स्तर के नृत्यांगन नहीं हैं।
D) शिक्षा प्रणाली जनोपयोगी होनी चाहिए।
Related Questions - 2
निर्देश – (प्रश्न सं. 215 से 216 तक) : दिये गये वाक्य के कुछ भाग में त्रुटियाँ है। त्रुटियाँ वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
अपने-अपने किताबें / बस्ते में /डाल लो / कोई त्रुटि नहीं।
A) अपने – अपने किताबें
B) बस्ते में
C) डाल लो
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है?
B) वह; कितना सुन्दर दृश्य है।
C) वाह, कितना सुन्दर दृश्य है।
D) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है।
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
A) गुरु आ रहा है।
B) गुरु आ रहे है।
C) गुरु आ रहे हैं।
D) गुरु जी आ रहे हैं।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) भारत में अनेंक जाति हैं।
B) भारत में अनेकों जाति हैं।
C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।