Question :
A) आपने भोजन किया?
B) आपने भोजन को किया?
C) भोजन आपने किया?
D) आप भोजन किए?
Answer : A
“आप भोजन किया?” इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
A) आपने भोजन किया?
B) आपने भोजन को किया?
C) भोजन आपने किया?
D) आप भोजन किए?
Answer : A
Description :
“आप भोजन किया?” इस वाक्य में ‘आप’ के स्थान आपने शब्द का प्रयोग उचित होगा। इसका शुद्ध रुप - आपने भोजन किया ? शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) फूलों की सौन्दर्यता दर्शनीय है।
B) वहाँ ताजा और गर्म भैंस का दूध मिलता है।
C) उसे मृत्युदंड की सजा दी गई।
D) ऊपर के वाक्यों में कोई शुद्ध नहीं है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) बातें करते-करते हमने रात बिता दी।
B) बातें करते-करते हमने बिता दी।
C) बातें करते-करते हमको रात में बिता दिया।
D) बातें करते-करते हमसे रात बात की।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य चुनिए-
A) वे अब झगड़ा करेंगे, ऐसी आशा है।
B) यात्री अत्यंत दूर से आए हैं।
C) बेफिजूल मत झगड़ो
D) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।
A) हमारी सौभाग्वती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
B) हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
C) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रही है।
D) हमारी आयुष्मती कन्या की विवाह होने जा रहा है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) प्रत्यक्ष को प्रमाण में आवश्यकता नहीं होती।
B) प्रत्यक्ष के प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती।
C) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती।
D) प्रत्यक्ष को प्रमाण के साथ आवश्यकता नहीं होती।