Question :

निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए-


A) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का आभास हुआ।
B) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का ज्ञान हुआ।
C) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का अनुभव हुआ।
D) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद ही आनंद हुआ।

Answer : C

Description :


निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य – मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का अनुभव हुआ।


Related Questions - 1


निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) महापुरुष किसी भी देश, जाति अथवा धर्म में जन्म लेकर
B) उसी देश जाति अथवा धर्म तक सीमित नहीं रहते
C) वे तो संपूर्ण मानवता के पथ प्रदर्शक होते हैं।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 2


इन वाक्यांशों में एक अशुद्ध वाक्य है, उसका चयन कीजिए।


A) उसमें बचपन है।
B) उसमें बचपना है।
C) वह बचपन से नटखट है।
D) तुम बचपन से सीधे हो।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य चिन्हित कीजिए।


A) उसने प्राण निकल गये।
B) उसका प्राण निकल गया।
C) उसका प्राणपखेरु उड़ गया।
D) प्राण उसका खत्म हो गया।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न सं. 213 से 214 तक) : लिखित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन कीजिए।


A) जीवन और साहित्य का निकट सम्बन्ध है।
B) जीवन और साहित्य का घोर सम्बन्ध है।
C) जीवन और साहित्य का अगाध सम्बन्ध है।
D) जीवन और साहित्य का घनिष्ठ सम्बन्ध है।

View Answer

Related Questions - 5


शुद्ध वाक्य छॉटिए-


A) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तारी हुई।
B) इस समय आपकी अवस्था चालीस वर्ष की है।
C) हम तो अवश्य ही जाएँगे।
D) मैं हल करने की तलाश में हूँ।

View Answer