Question :

इन वाक्यांशों में एक अशुद्ध वाक्य है, उसका चयन कीजिए।


A) उसमें बचपन है।
B) उसमें बचपना है।
C) वह बचपन से नटखट है।
D) तुम बचपन से सीधे हो।

Answer : A

Description :


उसमें बचपन है. इसका शुद्ध रुप – उसमें बचपना है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) उसने वहाँ पहुँचकर शोर मचाया।
B) उसका घर मेरे को मालूम नहीं।
C) मैंने यह कब बोला।
D) मेरे से मत उलझो, घर जाओ।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) यह संस्था का आठवाँ वार्षिक अधिवेशन है।
B) सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी।
C) मकान ढह जाने का डर है।
D) हम सब मेला देखने जाएँगें।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-


A) वे धीमी स्वर बोला।
B) वह धीमे स्वर में बोले।
C) वह धीमे स्वर में बोला।
D) वे धीमी स्वर में बोला।

View Answer

Related Questions - 4


इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


A) हर एक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गए।
B) सड़क पर बहुत भीड़ है।
C) अध्ययन के लिए अच्छी पुस्तकें आवश्यक हैं।
D) साहित्य और संस्कृति का गहरा संबंध है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं?


A) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
B) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
C) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
D) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला

View Answer