Question :
A) उसमें बचपन है।
B) उसमें बचपना है।
C) वह बचपन से नटखट है।
D) तुम बचपन से सीधे हो।
Answer : A
इन वाक्यांशों में एक अशुद्ध वाक्य है, उसका चयन कीजिए।
A) उसमें बचपन है।
B) उसमें बचपना है।
C) वह बचपन से नटखट है।
D) तुम बचपन से सीधे हो।
Answer : A
Description :
उसमें बचपन है. इसका शुद्ध रुप – उसमें बचपना है।
Related Questions - 1
वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे।
A) वीर सौनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
“यद्यपि वह बीमार था, परन्तु वह मेला गया।” वाक्या की त्रुटियाँ सुधारें।
A) यद्यपि वह बीमार था, किन्तु वह मेला गया।
B) यद्यपि वह बिमार था, फिर भी वह मेला गया।
C) यद्यपि वह बीमार था, तथापि वह मेला गया।
D) यद्यपि वह बीमार था, लेकिन वह मेला गया।
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य छाँटिए।
A) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थ लिखे हैं।
B) अज्ञेय ने अनेक ग्रन्थ लिखे हैं।
C) अज्ञेय ने अनेकों ग्रन्थों को लिखा है।
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में से एक वाक्य शुद्ध है-
A) उसने मिष्टात्र खरीदा।
B) भोजन बहुत गरिष्ट था।
C) पन्तजी की षष्ठपूर्ति पर ‘रुपाम्बरा’ कृति भेंट में दी गयी।
D) आप तो अन्तर्ध्यान हो गये।
Related Questions - 5
निम्नवाक्य में कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
करवा चौथ के व्रत की पूर्ण वर्णन वामन पुराण में किया गया है।
A) करवा चौथ के
B) में किया गया है
C) व्रत की पूर्ण
D) वर्णन वामन पुराण