Question :
A) घर पर सब ठीक-ठाक होंगे
B) घर में सब ठीक-ठाक होंगे।
C) घर में सब ठीक-ठाक होएंगे।
D) घर को सब ठीक होंगे।
Answer : B
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) घर पर सब ठीक-ठाक होंगे
B) घर में सब ठीक-ठाक होंगे।
C) घर में सब ठीक-ठाक होएंगे।
D) घर को सब ठीक होंगे।
Answer : B
Description :
दिए गए विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘घर में सब ठीक-ठाक होंगे।’
Related Questions - 1
इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-
‘वह देर में सोकर उठता है।’
A) वह देर से सोकर उठता है।
B) वह देर से सोकार उठते हैं।
C) वो देर से सोकर उठता है।
D) वो देर तक सोकर उठता है।
Related Questions - 2
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
देश प्रेम के कारण ही किसी देश के निवासियों में उसके देष के प्रति श्रद्धा की भावना जागृत होती है।
A) देश के निवासियों में
B) उसके देष के प्रति श्रद्धा
C) देश प्रेम के कारण ही किसी
D) की भावना जागृत होती है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है।
B) उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।
C) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशा है।
D) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) मेरा ध्यान अपने मित्र की ओर था।
B) मेरे ध्यान मेरे मित्र की ओर थे।
C) मुझका ध्यान अपने मित्र की ओर था।
D) मेरे ध्यान अपने मित्र की ओर था।
Related Questions - 5
“नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।” वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें।
A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।