Question :

निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।

 

हम बचपन में वहाँ जाता रहा।


A) हम बचपन में वहाँ जायेंगे
B) हम बचपन में वहाँ जाते रहे है
C) मैं बचपन में वहाँ जाता रहा
D) मैं बचपन में वहाँ जाऊँगा।

Answer : C

Description :


हम बचपन में वहाँ जाता रहा। इसका शुद्ध वाक्य – ‘मैं बचपन में वहाँ जाता रहा’


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।


A) आप चिट्ठी लिख दी।
B) तुमने चिट्ठी लिख दी।
C) तुम्हारे ने चिट्ठी लिख दी।
D) वह चिट्ठी लिख दी।

View Answer

Related Questions - 2


‘आलोचकों के अनुरुप हमें अपनी रचना में परिवर्तन करना होगा।’

 

इस वाक्य में किसी एक शब्द का सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है। उस शब्द का चयन कीजिये।


A) आलोचकों
B) अनुरुप
C) रचना
D) परिवर्तन

View Answer

Related Questions - 3


‘आप शनिवार के दिन चले जाएं।’ इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?


A) आपने शनिवार को चले जाएं।
B) आप शनिवार चले जाएं।
C) आप शनिवार को चले जाएं।
D) आप शनिवार को चले आए।

View Answer

Related Questions - 4


अशुद्ध वाक्य बताइए-


A) ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल
B) की सबसे श्रेष्ठतम
C) रचना मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 5


शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-


A) गुरु आ रहा है।
B) गुरु आ रहे है।
C) गुरु आ रहे हैं।
D) गुरु जी आ रहे हैं।

View Answer