Question :
A) हम बचपन में वहाँ जायेंगे
B) हम बचपन में वहाँ जाते रहे है
C) मैं बचपन में वहाँ जाता रहा
D) मैं बचपन में वहाँ जाऊँगा।
Answer : C
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
हम बचपन में वहाँ जाता रहा।
A) हम बचपन में वहाँ जायेंगे
B) हम बचपन में वहाँ जाते रहे है
C) मैं बचपन में वहाँ जाता रहा
D) मैं बचपन में वहाँ जाऊँगा।
Answer : C
Description :
हम बचपन में वहाँ जाता रहा। इसका शुद्ध वाक्य – ‘मैं बचपन में वहाँ जाता रहा’
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।
A) नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़ा है।
B) छात्र अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
C) युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है।
D) साधनों का विकास करने होंगे।
Related Questions - 2
निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य को चयनित कीजिए।
A) वह उद्ण्डनीय है।
B) वह दण्ड भोगने के योग्य है।
C) वह दण्ड योग्य है।
D) वह दण्ड देने के योग्य है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) एक बकरी, दो भेड़ तथा कई गाय चर रही थी।
B) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थी।
C) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थीं।
D) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गायें चर रही थी।
Related Questions - 4
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध है, पहचानिए।
A) शादी के कार्यक्रम दस दिनों तक चलता रहा।
B) भारतीय परंपरा के अनुसार मनुष्य को परम सत्ता का साक्षात् ज्ञान हो सकता है।
C) जब जातिवाद पनपता है, तो वह किसी दूसरी जाति के खिलाफ ही पनपता है।
D) महाभारत हिन्दुओं का एक प्रमुख काव्य ग्रंथ है।
Related Questions - 5
वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।
A) भारत
B) सबसे बड़ा
C) लोकतांत्रिक देश है।
D) कोई त्रुटि नहीं।