Question :

निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।

 

हम बचपन में वहाँ जाता रहा।


A) हम बचपन में वहाँ जायेंगे
B) हम बचपन में वहाँ जाते रहे है
C) मैं बचपन में वहाँ जाता रहा
D) मैं बचपन में वहाँ जाऊँगा।

Answer : C

Description :


हम बचपन में वहाँ जाता रहा। इसका शुद्ध वाक्य – ‘मैं बचपन में वहाँ जाता रहा’


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य चिन्हित कीजिए।


A) उसने प्राण निकल गये।
B) उसका प्राण निकल गया।
C) उसका प्राणपखेरु उड़ गया।
D) प्राण उसका खत्म हो गया।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) आसमान को घने बादल छाए हुए हैं।
B) आसमान पर घने बादल छाए हुए है।
C) आसमान से घने बादल छाए हुए हैं।
D) आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-


A) मुझसे यह काम सम्भव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल भी बात नहीं करना चाहता।
C) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।
D) इन दोनों में केवल यही अन्तर है।

View Answer

Related Questions - 4


विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से गलत वाक्य कौन-सा है?


A) जिधर दृष्टि डालो, विज्ञान के चमत्कार दिखायी पड़ते हैं।
B) विज्ञान ने हमें जादू नगरी में पहुंचा दिया है।
C) हमें अपलब्ध सभी सुख सुविधायें विज्ञान की ही देन हैं।
D) विज्ञान से अनेक असंभव लगने वाली बातें को संभव कर दिखाया है।

View Answer

Related Questions - 5


‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।

View Answer