Question :
A) सरदार पटेल से अच्छी।
B) इस देश में फिर नहीं हुआ।
C) राजनितिज्ञ एवं प्रशासक।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Answer : A
निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) सरदार पटेल से अच्छी।
B) इस देश में फिर नहीं हुआ।
C) राजनितिज्ञ एवं प्रशासक।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में ‘सरदार पटेल से अच्छी।’ शब्द के स्थान पर सरदार पटेल से अच्छा का प्रयोग करना उपयुक्त है क्योंकि ‘अच्छा’ शब्द पुल्लिंग है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – सरदार पटेल से अच्छा राजनीतिज्ञ और प्रशासक इस देश में फिर नहीं हुआ।
Related Questions - 1
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिए।
A) यदि हमें जीवन में कुछ प्राप्त करना है, तो पुरुषार्थ को अपने जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए।
B) विश्वनाथ अपने परिवारियों के साथ किसी महानगर में एक छोटे तंग मकान में रहता है।
C) गर्मी की उमस होने के बाद वर्षा शुरु होने को हुई।
D) कई सालों से निर्मला के मन में तीर्थयात्राओं की बड़ी लालसा थी।
Related Questions - 2
आपने अभी मेरे साथ चलना है। वाक्य का शुद्ध रुप होगा-
A) अभी मेरे साथ चलना होता है।
B) आपको अभी मेरे साथ चलना है।
C) मेरे साथ चलना आपको अभी है।
D) अभी मेरे आपको साथ चलना है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उसने अपनी कमाई का अधिकांश भाग गंवा दिया।
B) वह अपनी कमाई का अधिकांश भाग गवां बैठा।
C) उसने कमाई का अधिकांश भाग गवां डाला।
D) उसने अपनी कमाई का अधिकांश गंवा दिया।
Related Questions - 4
वाक्य में अशुद्ध (त्रुटिपूर्ण भाग) का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
A) धनवान को व्यर्थ
B) बेकार में
C) सहायता देकर कोई लाभ न होगा!
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 5
इनमें से अशुद्ध वाक्य है-
A) कल, आज और कल अवकाश रहेगा।
B) आज मौसम अच्छा है।
C) अब परीक्षा होने वाली है।
D) मैंने पत्र भेज दिया।