Question :

आपने अभी मेरे साथ चलना है। वाक्य का शुद्ध रुप होगा-


A) अभी मेरे साथ चलना होता है।
B) आपको अभी मेरे साथ चलना है।
C) मेरे साथ चलना आपको अभी है।
D) अभी मेरे आपको साथ चलना है।

Answer : B

Description :


‘आपने अभी मेरे साथ सलना है।’ प्रश्नागत वाक्य में कारण सम्बन्धी अशुद्धि है। ‘ने’ विभिक्ति चिन्ह के स्थान पर को का प्रयोग होना चाहिए। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – आपको अभी मेरे साथ चलना है। शेष विकल्प में पद क्रम सम्बन्धी दोष है।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) मजदूरों को अनेक काम है।
B) मजदूरों को अनेकों काम हैं।
C) मजदूरों को अनेकों काम है।
D) मजदूरों को अनेक काम हैं।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।

 

“समय का सदुपयोग द्वारा मनुष्य देवता बन जाता है।”


A) समय का
B) सदुपयोग द्वारा
C) मनुष्य देवता
D) बन जाता है

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) मुझे केवल 4 रोटियाँ मात्रा दीजिए।
B) मुझे केवल 4 रोटियाँ दो।
C) मुझे 4 रोटियाँ केवल मात्रा दीजिए।
D) मुझे केवल 4 रोटियाँ दीजिए।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) पिताजी बाजार से सब्जी लाया।
B) पिताजी ने बाजार से सब्जी लाई।
C) पिताजी बाजार से सब्जी लाए।
D) पिताजी बाजार से सब्जियाँ ला दी।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्य के किसी एक खण्ड में अशुद्धि है। पहचान कर उपयुक्त विकल्प को चिन्हित कीजिए।

 

बत्तख को       अंडा देना होता      तो पानी छोड़कर      जमीन पर आ जाता।

    A                  B                      C                          D


A) A
B) B
C) C
D) D

View Answer