Question :

आपने अभी मेरे साथ चलना है। वाक्य का शुद्ध रुप होगा-


A) अभी मेरे साथ चलना होता है।
B) आपको अभी मेरे साथ चलना है।
C) मेरे साथ चलना आपको अभी है।
D) अभी मेरे आपको साथ चलना है।

Answer : B

Description :


‘आपने अभी मेरे साथ सलना है।’ प्रश्नागत वाक्य में कारण सम्बन्धी अशुद्धि है। ‘ने’ विभिक्ति चिन्ह के स्थान पर को का प्रयोग होना चाहिए। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – आपको अभी मेरे साथ चलना है। शेष विकल्प में पद क्रम सम्बन्धी दोष है।


Related Questions - 1


नीचे दिये गये वाक्य के त्रुटिपूर्ण खण्ड को चिह्रित कीजिए। यदि त्रुटि न हो, तो (D) भाग को चिहित कीजिए।

 

पुलिस द्वारा चोरी का माल बरामद हो गया है।


A) पुलिस द्वारा चोरी
B) का माल बरामद
C) हो गया है
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।


A) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपस में लड़ाते रहें।
B) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपसी लड़ाई से दूर उलझे रहें।
C) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपस में लड़ते रहें।
D) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग उनके लड़ते रहे।

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य चुनिये।


A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।

View Answer

Related Questions - 4


“वह महिला बहुत विद्वान है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?


A) लिंग
B) वचन
C) कारक
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 5


हेम नरेश को पुस्तक दिया।


A) हेम नरेश की पुस्तक दी।
B) हेम ने नरेश को पुस्तक दी।
C) हेम नरेश का पुस्तक देगा।
D) हेम नरेश का पुस्तक दिया।

View Answer