Question :
A) यह काम मैं आसानी के साथ कर सकता हूँ।
B) यह काम मैं आसानी सहित कर सकता हूँ।
C) यह काम मैं आसानी से कर सकता हूँ।
D) यह काम मैं आसानी पूर्वक कर सकता हूँ।
Answer : C
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) यह काम मैं आसानी के साथ कर सकता हूँ।
B) यह काम मैं आसानी सहित कर सकता हूँ।
C) यह काम मैं आसानी से कर सकता हूँ।
D) यह काम मैं आसानी पूर्वक कर सकता हूँ।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - यह काम मैं आसानी से कर सकता हूँ।
Related Questions - 1
शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) मैं तुम को देखा।
B) राम ने लिखा चुका।
C) मोहन ने रोटी खाई
D) गोपाल मुझे दो कलम दिये।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) वन में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही सुहावना होता था।
B) वन में प्रातःकाल के समय ही सुहावना दृश्य होती है।
C) वन में प्रातःकाल के समय बहुत ही मनोहारी दृश्य होता है।
D) वन में प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही खूबसूरत होता है।
Related Questions - 3
निम्न विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।
A) हमें परस्पर प्रेम से रहना चाहिए।
B) हमें परस्पर से प्रेम में रहना चाहिए।
C) हमें परस्पर में प्रेम से रहना चाहिए।
D) हमें परस्पर में प्रेम रखना चाहिए।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं?
A) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
B) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
C) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
D) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 159 से 161 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) ड्राइवर मीरा को कार चलाना सिखा रहा है।
B) ड्राईवर मीरा के लिए कार चलाना सिखा रहा है।
C) ड्राईवर मीरा को कार को चलाना सिखा रहा है।
D) ड्राईवर मीरा को कार चलाना सीख रहा है।