Question :

‘यह रास्ता द्रुगम हैष सावधानी पूर्वक चलें।’ वाक्य में दी गई त्रुटि का उचित रुप पहचानिए।


A) दुरगम
B) दुर्गम
C) र्रदुर्गम
D) द्रुग्रम

Answer : B

Description :


‘यह रास्ता द्रुगम हैष सावधानी पूर्वक चलें।’ इस वाक्य में द्रुगम अशुद्ध शब्द है। इसका शुद्ध शब्द दुर्गम होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – ‘यह रास्ता दुर्गम है, सावधानी पूर्वक चलें।’


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।

 

‘तुमने अपनी स्वेच्छा से’ यह काम किया है।


A) तुमने अपनी
B) स्वेच्छा से
C) यह काम किया है
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) मेरा गुप्त रहस्य कोई नहीं जानता।
B) श्याम सज्जन आदमी है।
C) उत्तर का अधिकांश भाग पहाड़ी है।
D) इनमें से एक भी वाक्य शुद्ध नहीं है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में कौन सा वाक्य शुद्ध है?


A) मैं घर जाना है।
B) मैंने घर जाना है।
C) मुझे घर जाना है।
D) मैंने घर जाने है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) यह व्यर्थ बात करने से कोई लाभ नहीं है।
B) संपूर्ण देश भर में निराशा छा गई।
C) भाई ने भाई के साथ सलाह की।
D) कृपया पत्रोत्तर शीघ्र दें।

View Answer

Related Questions - 5


“बगीचे का सुंदरता अनूठा है।” सही वाक्य का चयन करें।


A) बगीचे की सुंदरता अनूठी है।
B) बगीचे का सुंदरता अनूठी है।
C) बगीचे की सुंदरता अनुठा है।
D) बगीची की सुंदरता अनुठा है।

View Answer