Question :

निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।  


A) कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें।
B) आज का अवकाश कृपया देने की कृपा करें।
C) आज का अवकाश देने की कृपा करें।
D) आज का कृपया अवकाश देने की कृपा करें।

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - आज का अवकाश देने की कृपा करें।


Related Questions - 1


निम्न वाक्यों में से एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिए।


A) गर्मी की उमस के बाद वर्षा शुर हुई।
B) विश्वनाथ अपने परिवारियों के साथ किसी महानगर में एक छोटे तंग मकान में रहता है।
C) कई सालों से निर्मला के मन में तीर्थयात्राओं की बड़ी लालसा थी।
D) यही हमने जीवन में सब कुछ प्राप्त करना है, तो पुरुषार्थ को अपने जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (352 -353) : नीचे दिये गये वाक्यों में से एक खंड में त्रुटि है, उसे छाँटिए।


A) राम ने अपनी
B) गलती के लिए
C) क्षमा
D) की भीख मांगी

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।

 

हम बचपन में वहाँ जाता रहा।


A) हम बचपन में वहाँ जायेंगे
B) हम बचपन में वहाँ जाते रहे है
C) मैं बचपन में वहाँ जाता रहा
D) मैं बचपन में वहाँ जाऊँगा।

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिए गए 4 वाक्यों में से गलत वाक्य की पहचान कीजिए।


A) कुत्ता चिल्ला रहा है।
B) नदियाँ गा रही हैं।
C) कोयल कूक रही है।
D) घोड़ा हिनहिना रहा है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में एक वाक्य शुद्ध नहीं है-


A) उसने केवल मुझे निमंत्रित किया।
B) सभी को देश की संस्कृति का सम्मान करना चाहिए।
C) आपने उसे टका सा जवाब दिया।
D) शिष्य गुरु जी के पैर में गिर पड़े।

View Answer