Question :
A) हर एक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गए।
B) सड़क पर बहुत भीड़ है।
C) अध्ययन के लिए अच्छी पुस्तकें आवश्यक हैं।
D) साहित्य और संस्कृति का गहरा संबंध है।
Answer : A
इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) हर एक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गए।
B) सड़क पर बहुत भीड़ है।
C) अध्ययन के लिए अच्छी पुस्तकें आवश्यक हैं।
D) साहित्य और संस्कृति का गहरा संबंध है।
Answer : A
Description :
“हर एक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गए।” यह अशुद्ध वाक्य है इसमें ‘हर एक’ के स्थान पर प्रत्येक और ‘गए’ के स्थान पर गये शब्द उचित है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – प्रत्येक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गये।
Related Questions - 1
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
कुछ दरबारी बीरबल को मुसिबत में फँसाने के तरीके सोचते रहते थे।
A) सोचते रहते थे।
B) कुछ दरबारी
C) बीरबल को मुसिबत
D) में फँसाने के तरीके
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य को चुनिये।
A) राम रोटी खाया है।
B) राम ने रोटी खाया है।
C) राम ने रोटी खायी है।
D) राम रोटी खा लिया है।
Related Questions - 3
‘पति-पत्नी के झगड़े का हेतु क्या हो सकता है’ वाक्य का शुद्ध रुप लिखिए।
A) पति-पत्नी के झगडे का क्या हेतु हो सकता है?
B) पति-पत्नी के झगड़े का हेतु क्या है?
C) पति-पत्नी के झगड़े का कारण क्या हो सकता है?
D) पति और पत्नी के झगड़े का हेतु क्या हो सकता है
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उसने मुझे पास आने के लिए कहा।
B) उसने मुझसे पास आने को कहा।
C) उसने मुझे पास आने को कहा।
D) उसने मेरे को पास आने के लिए कहा।
Related Questions - 5
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है? पहचानिए-
आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों में से एक होने के कारण उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम से भी जाना जाता है।
A) उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम
B) से भी जाना जाता है
C) आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों
D) में से एक होने के कारण