इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) हर एक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गए।
B) सड़क पर बहुत भीड़ है।
C) अध्ययन के लिए अच्छी पुस्तकें आवश्यक हैं।
D) साहित्य और संस्कृति का गहरा संबंध है।
Answer : A
Description :
“हर एक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गए।” यह अशुद्ध वाक्य है इसमें ‘हर एक’ के स्थान पर प्रत्येक और ‘गए’ के स्थान पर गये शब्द उचित है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – प्रत्येक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गये।
Related Questions - 1
निर्देश (363-365) : निम्नलिखित वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्यों को चुने और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) लिपि के माध्यम से भाषा के उच्चारण तत्त्वों को समझना आवश्यक हो जाता है।
B) भाषा का उच्चरित रुप भाषा का वास्तविक रुप है।
C) लिखित भाषा उच्चरित भाषा के सभी तत्त्वों को दिखाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) वे मेरे पूज्य हैं।
B) वे मेरा पूजनीय हैं।
C) वे मेरे पूज्यनीय है।
D) वे मेरा पूज्य है।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) राधा और श्याम सहेली हैं
B) वे परस्पर एक – दूसरे से स्नेह करते हैं
C) और साथ-साथ विद्यालय जाती हैं.
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 4
‘कंचन एक कृशांगिनी युवती है।’ इस वाक्य में कौन-सी अशुद्धि है?
A) शब्द चयन सम्बन्धी अशुद्धि
B) वर्तनीगत अशुद्धि
C) व्याकरण की अशुद्धि
D) शब्द-निर्माण की अशुद्धि
Related Questions - 5
निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए-
A) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का आभास हुआ।
B) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का ज्ञान हुआ।
C) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का अनुभव हुआ।
D) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद ही आनंद हुआ।