Question :

निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) राधा और श्याम सहेली हैं
B) वे परस्पर एक – दूसरे से स्नेह करते हैं
C) और साथ-साथ विद्यालय जाती हैं.
D) कोई त्रुटि नहीं।

Answer : B

Description :


“वे परस्पर एक – दूसरे से स्नेह करते हैं।” यह वाक्य त्रुटिपूर्ण है। यहाँ पर ‘परस्पर’ अथवा ‘एक-दूसरे’ दोनों शब्दों में से किसी एक शब्द का प्रयोग करना उचित है। इस वाक्य का शुद्ध रुप – वे एक-दूसरे से स्नेह करते हैं, या वे परस्पर स्नेह करती हैं। होगा।


Related Questions - 1


‘नौ बजने को दस मिनट है।’

 

इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) नौ बज कर दस मिनट हैं।
B) नौ बजने में दस मिनटे हैं।
C) नौ बजने में दस मिनट हैं।
D) नौ बजने पर दस मिनट हैं।

View Answer

Related Questions - 2


एक कहानियों की पुस्तक ले आइयेगा। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि हैं?


A) एक कहानियों
B) की
C) पुस्तक
D) ले आइयेगा

View Answer

Related Questions - 3


दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) मजदूरों को अनेक काम है।
B) मजदूरों को अनेकों काम हैं।
C) मजदूरों को अनेकों काम है।
D) मजदूरों को अनेक काम हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्न वाक्यों में से एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिए।


A) गर्मी की उमस के बाद वर्षा शुर हुई।
B) विश्वनाथ अपने परिवारियों के साथ किसी महानगर में एक छोटे तंग मकान में रहता है।
C) कई सालों से निर्मला के मन में तीर्थयात्राओं की बड़ी लालसा थी।
D) यही हमने जीवन में सब कुछ प्राप्त करना है, तो पुरुषार्थ को अपने जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए।

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है-


A) मैं दर्शन करने आया हूँ।
B) मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ।
C) लड़का मिठाई लेकर दौड़ता हुआ घर आया।
D) वहाँ भीड़ लगी थी।

View Answer