Question :
A) माता-पिता की शुश्रुषा करनी चाहिए।
B) तुफान आने का संदेह है।
C) अनेक निरपराध दंड के भागी हुए।
D) इसके एकमात्र दो कारण हो सकते हैं
Answer : C
शुद्ध वाक्य का चयन करें।
A) माता-पिता की शुश्रुषा करनी चाहिए।
B) तुफान आने का संदेह है।
C) अनेक निरपराध दंड के भागी हुए।
D) इसके एकमात्र दो कारण हो सकते हैं
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - अनेक निरपराध दंड के भागी हुए। शेष विकल्प के शुद्ध वाक्य-
माता-पिता की सेवा करनी चाहिए।
तूफान आने की आशंका है।
इसके मात्र दो कारण हो सकते हैं।
Related Questions - 1
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) जब तक मैं नहीं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
B) जब तक मैं नहीं आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
C) जब तक मैं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
D) जब तक मैं न आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
Related Questions - 2
विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से गलत वाक्य कौन-सा है?
A) जिधर दृष्टि डालो, विज्ञान के चमत्कार दिखायी पड़ते हैं।
B) विज्ञान ने हमें जादू नगरी में पहुंचा दिया है।
C) हमें अपलब्ध सभी सुख सुविधायें विज्ञान की ही देन हैं।
D) विज्ञान से अनेक असंभव लगने वाली बातें को संभव कर दिखाया है।
Related Questions - 3
शुद्ध वाक्य का चयन करें।
A) माता-पिता की शुश्रुषा करनी चाहिए।
B) तुफान आने का संदेह है।
C) अनेक निरपराध दंड के भागी हुए।
D) इसके एकमात्र दो कारण हो सकते हैं
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) पल्स पोलियो से बचाव के लिए
B) सबसे सरलतम उपाय
C) शिशुओं को निरोधक खुराक देना है।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।
A) यह प्रसंग ‘सुख’ नामक शीर्ष के अन्तर्गत मिलेगा।
B) पिताजी गद्दद हो गए।
C) बकरी घास चर रही है।
D) आसमान में तारे चमक रहें हैं।