Question :
A) यह व्यर्थ बात करने से कोई लाभ नहीं है।
B) संपूर्ण देश भर में निराशा छा गई।
C) भाई ने भाई के साथ सलाह की।
D) कृपया पत्रोत्तर शीघ्र दें।
Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) यह व्यर्थ बात करने से कोई लाभ नहीं है।
B) संपूर्ण देश भर में निराशा छा गई।
C) भाई ने भाई के साथ सलाह की।
D) कृपया पत्रोत्तर शीघ्र दें।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - कृपया पत्रोत्तर शीघ्र दें। इस वाक्य में ‘पत्रोत्तर’ का अर्थ पत्र का उत्तर होगा। शेष विकल्पों के शुद्ध वाक्य – व्यर्थ बात करने से कोई लाभ नहीं है।
देश भर में निराशा छा गई।
भाई ने भाई से सलाह ली।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़े और तय करें की कौन-से हिस्से में त्रुटि है?
‘तेनालीराम ने कहीं सुना था की एक दुष्ट आदमी साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है।’
A) का भेष बनाकर लोगों
B) को अपने जाल में फंसा लेता है।
C) की एक दुष्ट आदमी साधु
D) तेनालीराम ने कहीं सुना था
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) बातें करते-करते हमने रात बिता दी।
B) बातें करते-करते हमने बिता दी।
C) बातें करते-करते हमको रात में बिता दिया।
D) बातें करते-करते हमसे रात बात की।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-
A) निरपराधी को सजा नहीं देनी चाहिए।
B) वह सकुशल घर पहुँचा गया।
C) मोती सीप में पतला है।
D) व्यापारी ने पाँच कुंतल कोयला खरीदा।
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य चुनिए।
A) वेदों के छः अंग माने जाते हैं।
B) वेदों में छः माने जाते हैं।
C) वेदों से छः अंग माने जाते हैं.
D) वेदों पर छः अंग माने जाते हैं।
Related Questions - 5
‘पति-पत्नी के झगड़े का हेतु क्या हो सकता है’ वाक्य का शुद्ध रुप लिखिए।
A) पति-पत्नी के झगडे का क्या हेतु हो सकता है?
B) पति-पत्नी के झगड़े का हेतु क्या है?
C) पति-पत्नी के झगड़े का कारण क्या हो सकता है?
D) पति और पत्नी के झगड़े का हेतु क्या हो सकता है