Question :

निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध वाक्य है?


A) मैं सारी रात भर जागता रहा।
B) मैं पूरी रात भर जागता रहा।
C) मैं सारी रात जागता रहा।
D) मैं पूरी तरह में जागता रहा।

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - मैं सारी रात जागता रहा। शेष विकल्प में ‘भर’ के प्रयोग से अधिकपदत्व का दोष है।


Related Questions - 1


‘यह रास्ता द्रुगम हैष सावधानी पूर्वक चलें।’ वाक्य में दी गई त्रुटि का उचित रुप पहचानिए।


A) दुरगम
B) दुर्गम
C) र्रदुर्गम
D) द्रुग्रम

View Answer

Related Questions - 2


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है? पहचानिए-

 

आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों में से एक होने के कारण उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम से भी जाना जाता है।


A) उन्हें ‘आधुनिक मीरा’ के नाम
B) से भी जाना जाता है
C) आधुनिक हिन्दी के सबसे सशक्त कवयित्रियों
D) में से एक होने के कारण

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) निरपराधी को दंड देना उचित नहीं है।
B) न्यायालय ने उसको निर्दोषी ठहराया।
C) न्यायालय ने उसको निर्दोष बनाया।
D) न्यायालय ने उसको अपराधी लगाया।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न सं. 156 से 158 तक) - दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) भावों और विचारों की परख कर लेनी चाहियें।
B) अवतरण में निहित।
C) शीर्षक को चयन करते समय।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।


A) मैं अपना कार्य स्वयं कर देता हूं।
B) परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी नहीं होना चाहिए।
C) शयद वह अवश्य आएगा।
D) भारत में अनेक जाति के लोग रहते हैं।

View Answer