Question :
A) मैं सारी रात भर जागता रहा।
B) मैं पूरी रात भर जागता रहा।
C) मैं सारी रात जागता रहा।
D) मैं पूरी तरह में जागता रहा।
Answer : C
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध वाक्य है?
A) मैं सारी रात भर जागता रहा।
B) मैं पूरी रात भर जागता रहा।
C) मैं सारी रात जागता रहा।
D) मैं पूरी तरह में जागता रहा।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - मैं सारी रात जागता रहा। शेष विकल्प में ‘भर’ के प्रयोग से अधिकपदत्व का दोष है।
Related Questions - 1
‘हमारा समाज उन्नति के पथ में हैं’ – इस वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) वचन
B) कारक
C) संज्ञा
D) लिंग
Related Questions - 2
दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) मजदूरों को अनेक काम है।
B) मजदूरों को अनेकों काम हैं।
C) मजदूरों को अनेकों काम है।
D) मजदूरों को अनेक काम हैं।
Related Questions - 3
“घर पर सब कुशल पूर्वक है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) लिंग
B) कारक
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।
A) यह संस्था का आठवाँ वार्षिक अधिवेशन है।
B) सुषमा जल से पौधों को सींच रही थी।
C) मकान ढह जाने का डर है।
D) हम सब मेला देखने जाएँगें।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) प्रत्यक्ष को प्रमाण में आवश्यकता नहीं होती।
B) प्रत्यक्ष के प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती।
C) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती।
D) प्रत्यक्ष को प्रमाण के साथ आवश्यकता नहीं होती।