Question :

इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) मेरा गुप्त रहस्य कोई नहीं जानता।
B) श्याम सज्जन आदमी है।
C) उत्तर का अधिकांश भाग पहाड़ी है।
D) इनमें से एक भी वाक्य शुद्ध नहीं है।

Answer : D

Description :


विकल्प (D) सही उत्तर है। शेष विकल्पों के शुद्ध वाक्य – मेरा रहस्य कोई नहीं जानता।

 

‘गुप्त’ और ‘रहस्य’ शब्द का प्रयोग एक ही भाव स्पष्ट कर रहा है जो पुनरावृत्ति का द्योतक है। अतः रहस्य ही प्रर्याप्त आशय रखता है।

श्याम सज्जन है।

क्योंकि यहाँ पर श्याम सज्जन है के भाव की पूर्ति हो जा रही है।

उत्तर का अधिकांश भाग पहाड़ी है।

 

‘अधिकांश’ के बाद ‘भाग’ शब्द का प्रयोग नहीं होगा क्योंकि अधिकाश में अंश (भाग) शब्द समाहित है। अतः यह वाक्य भी पुनरुक्तिदोष है।


Related Questions - 1


शुद्ध वाक्य का चयन करें।


A) माता-पिता की शुश्रुषा करनी चाहिए।
B) तुफान आने का संदेह है।
C) अनेक निरपराध दंड के भागी हुए।
D) इसके एकमात्र दो कारण हो सकते हैं

View Answer

Related Questions - 2


“नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।” वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें।


A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) मैं शानिवार को गाँव जाउँगा।
B) इस यन्त्र का आविष्कार अमेरीका में हुआ था।
C) गोलियों की बौछार हो रही है।
D) पुस्तक छापने की व्यवस्था का प्रबंध करें।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से अनुपयुक्त शब्द प्रयोग संबंधी अशुद्धि किस वाक्य में है?


A) उसने आसन ग्रहण किया।
B) पूज्यनीय पिताजी आ गए।
C) आज बेहद गर्मी है।
D) उसकी जन्मतिथि क्या है?

View Answer

Related Questions - 5


‘मैं यह काम नहीं किया हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखिए।


A) मैंने सिर्फ यही कार्य नहीं किया है।
B) मैंने यह काम नहीं किया है।
C) मैं यह काम कर चुका हूँ।
D) मैं यही काम नहीं किया।

View Answer