Question :

इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) मेरा गुप्त रहस्य कोई नहीं जानता।
B) श्याम सज्जन आदमी है।
C) उत्तर का अधिकांश भाग पहाड़ी है।
D) इनमें से एक भी वाक्य शुद्ध नहीं है।

Answer : D

Description :


विकल्प (D) सही उत्तर है। शेष विकल्पों के शुद्ध वाक्य – मेरा रहस्य कोई नहीं जानता।

 

‘गुप्त’ और ‘रहस्य’ शब्द का प्रयोग एक ही भाव स्पष्ट कर रहा है जो पुनरावृत्ति का द्योतक है। अतः रहस्य ही प्रर्याप्त आशय रखता है।

श्याम सज्जन है।

क्योंकि यहाँ पर श्याम सज्जन है के भाव की पूर्ति हो जा रही है।

उत्तर का अधिकांश भाग पहाड़ी है।

 

‘अधिकांश’ के बाद ‘भाग’ शब्द का प्रयोग नहीं होगा क्योंकि अधिकाश में अंश (भाग) शब्द समाहित है। अतः यह वाक्य भी पुनरुक्तिदोष है।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।


A) नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़ा है।
B) छात्र अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
C) युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है।
D) साधनों का विकास करने होंगे।

View Answer

Related Questions - 2


सभी को काटकर गाजर खिलाओ। का शुद्ध वाक्य है-


A) गाजर काटकर सभी को खिलाओ।
B) सभी को लाकर गाजर खिलाओ।
C) खिलाओ सभी को काटकर गाजर
D) खिलाओ सभी को गाजर काटकर

View Answer

Related Questions - 3


आपने अभी मेरे साथ चलना है। वाक्य का शुद्ध रुप होगा-


A) अभी मेरे साथ चलना होता है।
B) आपको अभी मेरे साथ चलना है।
C) मेरे साथ चलना आपको अभी है।
D) अभी मेरे आपको साथ चलना है।

View Answer

Related Questions - 4


“विहान कब आया।” वाक्य में त्रुटि बताएँ।


A) मात्रा
B) व्याकरण
C) विराम चिन्ह
D) काल

View Answer

Related Questions - 5


“हमारा अध्यापक अमेरिका की वाद-विवाद प्रतियोगिता क विजेता बन, भारत लौट आया।”

 

रेखांकित शब्द के स्थान उपयुक्त विकल्प का प्रयोग करें।


A) अध्यापकों
B) अध्यापक लोग
C) अध्यापक समेह
D) अध्यापक वृन्द

View Answer