इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) मेरा गुप्त रहस्य कोई नहीं जानता।
B) श्याम सज्जन आदमी है।
C) उत्तर का अधिकांश भाग पहाड़ी है।
D) इनमें से एक भी वाक्य शुद्ध नहीं है।
Answer : D
Description :
विकल्प (D) सही उत्तर है। शेष विकल्पों के शुद्ध वाक्य – मेरा रहस्य कोई नहीं जानता।
‘गुप्त’ और ‘रहस्य’ शब्द का प्रयोग एक ही भाव स्पष्ट कर रहा है जो पुनरावृत्ति का द्योतक है। अतः रहस्य ही प्रर्याप्त आशय रखता है।
श्याम सज्जन है।
क्योंकि यहाँ पर श्याम सज्जन है के भाव की पूर्ति हो जा रही है।
उत्तर का अधिकांश भाग पहाड़ी है।
‘अधिकांश’ के बाद ‘भाग’ शब्द का प्रयोग नहीं होगा क्योंकि अधिकाश में अंश (भाग) शब्द समाहित है। अतः यह वाक्य भी पुनरुक्तिदोष है।
Related Questions - 1
‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।
Related Questions - 2
“आप निःसंकोच चले जाओ।” इस वाक्य की त्रुटि सुधारने के लिए निम्न में से सही वाक्य छाँटें।
A) तुम निःसंकोच चले जाइए।
B) आप निःसंकोच चला जाओ।
C) आप निःसंकोच चले जाइए।
D) आप निःसंकोच चले जाइगा।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 162 से 164 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) बच्चे से दूध नहीं पीता।
B) बच्चा दूध को नहीं पीता।
C) बच्चा दूध नहीं पीता।
D) दूध नहीं पीता बच्चा।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) मैंने इन फूलों से एक माला बनाया था।
B) मैंने इन फूलों से एक माला बनाई।
C) मैंने एक फूल की माला बनाई।
D) मैंने इन फूल का एक मालाएँ बनाई।
Related Questions - 5
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध है, पहचानिए।
A) शुष्क इलाकों में पानी की आपूर्ति के लिये बारिश या बर्फबारी बढ़ाई जा सकती है।
B) युद्ध के समय गीता को लिखना कृष्ण के ही बस की बात थी।
C) स्वयं वे भी अपनी बीमारी को लेकर दुखी थे।
D) हम जानते हैं कि सूर्य ऊर्जा का एक अथाह भण्डार है।