इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) मेरा गुप्त रहस्य कोई नहीं जानता।
B) श्याम सज्जन आदमी है।
C) उत्तर का अधिकांश भाग पहाड़ी है।
D) इनमें से एक भी वाक्य शुद्ध नहीं है।
Answer : D
Description :
विकल्प (D) सही उत्तर है। शेष विकल्पों के शुद्ध वाक्य – मेरा रहस्य कोई नहीं जानता।
‘गुप्त’ और ‘रहस्य’ शब्द का प्रयोग एक ही भाव स्पष्ट कर रहा है जो पुनरावृत्ति का द्योतक है। अतः रहस्य ही प्रर्याप्त आशय रखता है।
श्याम सज्जन है।
क्योंकि यहाँ पर श्याम सज्जन है के भाव की पूर्ति हो जा रही है।
उत्तर का अधिकांश भाग पहाड़ी है।
‘अधिकांश’ के बाद ‘भाग’ शब्द का प्रयोग नहीं होगा क्योंकि अधिकाश में अंश (भाग) शब्द समाहित है। अतः यह वाक्य भी पुनरुक्तिदोष है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) वे भारत के भावी प्रधानमंत्री हैं।
B) वह दण्ड देने योग्य है।
C) वह सोमवार को आयेगा।
D) उसकी कमीज नई है।
Related Questions - 2
“मेरे से पढ़ा नहीं जाता” इस त्रुटि युक्त वाक्य के लिए निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य पहचानें।
A) मेरे को पढ़ा नहीं जाएगा।
B) मैंने पढ़ा नहीं जा रहा।
C) मुझे पढ़ा नहीं जाएगा।
D) मुझसे पढ़ा नहीं जाता।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।
A) नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़ा है।
B) छात्र अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
C) युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है।
D) साधनों का विकास करने होंगे।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 211 से 212 तक) : के वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
विद्यालय में /जलपान को /उत्तम प्रबंध है /कोई त्रुटि नहीं।
A) विद्यालय में
B) जलपान को
C) उत्तम प्रबंध है
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
A) उसे बहादुरी करने से पुरस्कार मिलेगा।
B) उसे बहादुरी के लिए पुरस्कार मिलेगा।
C) उसे बहादुरी के ऊपर पुरस्कार मिलेगा।
D) उसे बहादुरी की पुरस्कार मिलेगा।