Question :

‘मुझे बहुत आनन्द आती है।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) मुझे ढेर सारा आनन्द आता है।
B) हमें बहुत आनन्द आता है।
C) मुझे बहुत आनन्द आते हैं।
D) मुझे बहुत आनन्द आता हैं।

Answer : D

Description :


‘मुझे बहुत आनन्द आती है।’ इसका शुद्ध रुप - मुझे बहुत आनन्द आता हैं। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निम्न विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।


A) हमें परस्पर प्रेम से रहना चाहिए।
B) हमें परस्पर से प्रेम में रहना चाहिए।
C) हमें परस्पर में प्रेम से रहना चाहिए।
D) हमें परस्पर में प्रेम रखना चाहिए।

View Answer

Related Questions - 2


‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वाक्य में त्रुटि का चयन करें।

 

जीवन और मरन विधाता के हाथ में है


A) जीवन और मरन
B) के हाथ
C) में है
D) विधाता

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।


A) आसमान में काले-काले बादल छाए हैं
B) मेघ पानी बरसते हैं
C) पानी शीतलता प्रदान करता है।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 5


‘मैने घर जाना था।’ वाक्य में अशुद्ध अंश है-


A) मैंने
B) घर
C) जाना
D) था।

View Answer