Question :

निम्न विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।


A) हमें परस्पर प्रेम से रहना चाहिए।
B) हमें परस्पर से प्रेम में रहना चाहिए।
C) हमें परस्पर में प्रेम से रहना चाहिए।
D) हमें परस्पर में प्रेम रखना चाहिए।

Answer : A

Description :


निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य – हमें परस्पर प्रेम से रहना चाहिए। शेष विकल्प में कारक सम्बंधी अशुद्धि है।


Related Questions - 1


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

आधी रात से सोने के कीमत में भी भारी उछाल आया है।


A) सोने के कीमत
B) में भी भारी
C) आधी रात से
D) अछाल आया है

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा शुद्ध है?


A) दस आदमी के रुकने का प्रबंध करो।
B) पंडित जी को दक्षिण दिया गया।
C) आपका दर्शन करने आए थे।
D) वे भलीभाँति जानते थे कि चुनाव हार जाएँगे।

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश (प्रश्न सं. 162 से 164 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) बच्चे से दूध नहीं पीता।
B) बच्चा दूध को नहीं पीता।
C) बच्चा दूध नहीं पीता।
D) दूध नहीं पीता बच्चा।

View Answer

Related Questions - 4


वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।

 

वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे।


A) वीर सौनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।


A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।

View Answer