Question :

शुद्ध वाक्य छॉटिए-


A) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी।
C) मैं आपकी भक्ति करता हूँ।
D) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं।

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी। शेष विकल्पो के शुद्ध वाक्य-

 

बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं। (यदि वाक्य में दोनों लिंग के एकवचन के विभक्तिरहित अनेक कर्ता ‘और’ या इसे अर्थ में व्यवह्रत किसी अन्य अव्यय से संयुक्त हो, तो क्रिया प्रायः बहुवचन और पुल्लिंग होगी।)


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) यह प्रसंग ‘सुख’ नामक शीर्ष के अन्तर्गत मिलेगा।
B) पिताजी गद्दद हो गए।
C) बकरी घास चर रही है।
D) आसमान में तारे चमक रहें हैं।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए।


A) हमें किसी से कुछ नहीं कहना।
B) मुझे वही समान लेना है।
C) कल तुमको कहाँ जाना है।
D) जिसे देखो, वह व्यस्त है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) मुझे केवल 4 रोटियाँ मात्रा दीजिए।
B) मुझे केवल 4 रोटियाँ दो।
C) मुझे 4 रोटियाँ केवल मात्रा दीजिए।
D) मुझे केवल 4 रोटियाँ दीजिए।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


A) सारा राज्य उसके लिए थाती था।
B) ऐसा एकाध बात और देखने में आती है।
C) इन दोनों में केवल यही अंतर है।
D) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-


A) संभवतः मैं रविवार को आ जाऊँगा।
B) जीती मक्खी निगली नहीं जाती।
C) विद्या सदेव साथ रहने वाला धन होता है।
D) मुझे आशंका है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएँगे।

View Answer