शुद्ध वाक्य छॉटिए-
A) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी।
C) मैं आपकी भक्ति करता हूँ।
D) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी। शेष विकल्पो के शुद्ध वाक्य-
बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं। (यदि वाक्य में दोनों लिंग के एकवचन के विभक्तिरहित अनेक कर्ता ‘और’ या इसे अर्थ में व्यवह्रत किसी अन्य अव्यय से संयुक्त हो, तो क्रिया प्रायः बहुवचन और पुल्लिंग होगी।)
Related Questions - 1
विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन करें?
A) खेल-कूद को शिक्षा के अनिवार्य अंग मान महत्व दिया जाता है।
B) क्रिकेट, टेनिस या कोई भी खेल को खेलने से हमारा शरीर तो चुस्त और तंदरुस्त बनता है।
C) समाज में खिलाड़ियों को आदल प्रदान किया जाता है।
D) शरीर को स्वस्थ रखने का एक ही साधन खेल भी है।
Related Questions - 2
निम्न वाक्य में कौन से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
कुछ लोगों को लगता है की बदला लेने से कलेजे को ठंडक पहुँचती है।
A) को ठंडक पहुँचती है
B) कुछ लोगों को
C) बदला लेने से कलेजे
D) लगता है कि
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) फूलों की सौन्दर्यता दर्शनीय है।
B) वहाँ ताजा और गर्म भैंस का दूध मिलता है।
C) उसे मृत्युदंड की सजा दी गई।
D) ऊपर के वाक्यों में कोई शुद्ध नहीं है।
Related Questions - 4
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध नहीं है, पहचानिए।
A) कभी-कभी सिर्फ एक शब्द, एक वाक्य या एक विचार हमारी जिंदगी बदल सकता है।
B) सत्य बोलने के लिये कोई तैयारी नहीं करनी पड़ती, सच हमेश दिल से निकलता है।
C) कई बार हम कोई चीज से प्रेरित होकर कोई ऐसा काम शुरु कर देते हैं पर उसे पूरा नहीं कर पाते।
D) स्वर्ग या नरक में जाने की कुंजी भगवान ने हमारे में दे रखी है।
Related Questions - 5
निर्देश (363-365) : निम्नलिखित वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्यों को चुने और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) लिपि के माध्यम से भाषा के उच्चारण तत्त्वों को समझना आवश्यक हो जाता है।
B) भाषा का उच्चरित रुप भाषा का वास्तविक रुप है।
C) लिखित भाषा उच्चरित भाषा के सभी तत्त्वों को दिखाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं