Question :

शुद्ध वाक्य छॉटिए-


A) मुझसे यह काम संभव नहीं हो सकता।
B) वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी।
C) मैं आपकी भक्ति करता हूँ।
D) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती हैं।

Answer : B

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – वह बिल्कुल बात करना नहीं चाहती थी। शेष विकल्पो के शुद्ध वाक्य-

 

बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं। (यदि वाक्य में दोनों लिंग के एकवचन के विभक्तिरहित अनेक कर्ता ‘और’ या इसे अर्थ में व्यवह्रत किसी अन्य अव्यय से संयुक्त हो, तो क्रिया प्रायः बहुवचन और पुल्लिंग होगी।)


Related Questions - 1


‘मुझे बहुत आनन्द आती है।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) मुझे ढेर सारा आनन्द आता है।
B) हमें बहुत आनन्द आता है।
C) मुझे बहुत आनन्द आते हैं।
D) मुझे बहुत आनन्द आता हैं।

View Answer

Related Questions - 2


शुद्ध ‘संयुक्त वाक्य’ का उदाहरण है-


A) मैं परीक्षा देने के लिए इलाहाबाद जा रहा हूँ।
B) मुझे परीक्षा देनी है, अतः दिल्ली जा रहा हूँ।
C) मुझे परीक्षा देनी है और मैं गोरखपुर जा रहा हूँ।
D) मैं वाराणसी जा रहा हूँ क्योंकि मुझे परीक्षा देनी है।

View Answer

Related Questions - 3


नीचे लिखे वाक्यों में से कौन-सा वाक्य सर्वाधिक सही है?


A) यद्यपि तुम अजनबी हो, परंतु मैं तुम्हें अपना मानता हूँ।
B) यद्यपि तुम अजनबी हो, मैं तुम्हें ही अपना मानता हूँ।
C) यद्यपि तुम अजनबी हो, किन्तु मैं तुमकाही अपना मानता हूँ।
D) यद्यपि तुम अजनबी हो, तथापि मैं तुम्हे अपना मानता हूँ।

View Answer

Related Questions - 4


शुद्ध वाक्य बताइए-


A) यह काम मैं आसानी के साथ कर सकता हूँ।
B) यह काम मैं आसानी सहित कर सकता हूँ।
C) यह काम मैं आसानी से कर सकता हूँ।
D) यह काम मैं आसानी पूर्वक कर सकता हूँ।

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से अशुद्ध वाक्य है-


A) कल, आज और कल अवकाश रहेगा।
B) आज मौसम अच्छा है।
C) अब परीक्षा होने वाली है।
D) मैंने पत्र भेज दिया।

View Answer